scriptरॉयल एनफील्ड की इस सस्ती बाइक को खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, अब तक बिक चुकी हैं इतनी यूनिट्स | Royal Enfield cheapest Hunter 350 bike crosses 50000 unit sales | Patrika News

रॉयल एनफील्ड की इस सस्ती बाइक को खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, अब तक बिक चुकी हैं इतनी यूनिट्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 28, 2022 12:53:29 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Royal Enfield Hunter 350: लॉन्च के बाद से लेकर अभी तक इस बाइक की 50,000 यूनिट्स से भी ज़्यादा बिक्री हो चुकी है। आइये जानते हैं इसकी सेल्स से लेकर इसके हर महीने इसकी बिक्री काफी जबरदस्त हो रही है। इसने अपनी बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

royal_enfield_hunter_350_review.jpg

Royal Enfield cheapest Hunter 350: भारत में इस समय रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 ने अपनी कम कीमत के चलते सभी को आकर्षित किया हुआ है। लॉन्च के बाद से इसकी डिमांड काफी तेज बढ़ गई है। बिक्री के मामले में इस बाइक दूसरी बाइक्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। Hunter 350 की कम कीमत तो इसका प्लस पॉइंट है ही साथ ही इसका डिजाइन और फीचर्स भी इम्प्रेस करते हैं वहीं इसकी परफॉरमेंस भी निराश होने का मौका नहीं देती। लॉन्च के बाद से लेकर अभी तक इस बाइक की 50,000 यूनिट्स से भी ज़्यादा बिक्री हो चुकी है। आइये जानते हैं इसकी सेल्स से लेकर इसके हर महीने इसकी बिक्री काफी जबरदस्त हो रही है। इसने अपनी बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

हर महीने बढ़ रही है बिक्री

Royal Enfield की नई Hunter 350 बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, सेल्स के नतीजों पर गौर करें तो अगस्त महीने में Hunter 350 की 18,197 यूनिट्स की बिक्री हुई, उसके बाद सितंबर में यह बढ़कर 17,118 यूनिट्स तक जा पहुंची। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 15,445 यूनिट की बिक्री दर्ज़ की गई है।

यह भी पढ़ें: नए अवतार में Royal Enfield Himalayan हुई लॉन्च, नए कलर्स के साथ इस खास फीचर को किया शामिल

 

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला 349cc का इंजन लगा है जोकि 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह बाइक डुअल चैनल ABS सिस्टम से लैस है इसके फ्रंट में 300mm disc brake और रियर 270mm रियर disc brake दिया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो