scriptइस बार Royal Enfield Hunter 350 को पीछे छोड़ आगे निकली ये बाइक, होंडा और जावा भी रह गईं पीछे | Royal enfield Classic 350cc beats hunter 350 to honda and jawa in april sale 2023 | Patrika News

इस बार Royal Enfield Hunter 350 को पीछे छोड़ आगे निकली ये बाइक, होंडा और जावा भी रह गईं पीछे

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2023 01:14:01 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Best-selling Top 7 Bikes: यहां हम आपको अप्रैल महीने में बिकने वाली उन टॉप 7 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं….खास बात यह है कि यहां टॉप बेस्ट सेलिंग बाइक्स में रॉयल एनफील्ड की बाइक सबसे ज्यादा हैं।

classic_350.jpg

 

Top Selling 350cc bikes: कुछ सालों पहले देश में हैवी इंजन वाली बाइक को खरीदने से कतराते थे लोग, एक तो उनका भारी भरकम वजन और दूसरा महंगी कीमत के चलते लोग इनकी राइड का मज़ा ले पाते थे। लेकिन अब ज़माना बदल गया है,अब भारत में बेहतर डिजाइन वाली बाइक्स आने लगी हैं और इसी के चलते अब इन बाइक्स की खूब बिक्री होती है। यहां हम आपको अप्रैल महीने में बिकने वाली उन टॉप 7 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं….खास बात यह है कि यहां टॉप बेस्ट सेलिंग बाइक्स में रॉयल एनफील्ड की बाइक सबसे ज्यादा हैं। आइये जानते हैं इन सभी बाइक्स की जानकारी….



जमकर बिकी Classic 350

अप्रैल 2023 में टॉप बेस्ट सेलिंग बाइक में Royal enfield Classic 350 सबसे आगे है। पिछले महीने Classic 350 की 26,781 यूनिट्स की बिक्री हुई जिसकी वजह से यह बाइक पहले नंबर रही है। जबकि दूसरे नंबर पर hunter 350 रही है जीकी कुल 15,799 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके अलावा 8,399 यूनिट्स की बिक्री करके Bullet 350 तीसरे नंबर पर रही है। 7,598 यूनिट्स की बिक्री करके Royal enfield Meteor 350 चौथे नंबर पर पर रही है। Electra 350 की 3,799 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसने पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई है । जबकि 6th पोजिशन पर Honda CB 350 ने 3013 यूनिट्स की बिक्री करके यह स्थान बनाया है और 2274 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री करके सातवे नंबर पर रही है।


Top Best Selling 350cc bikes in April 2023

 


नई himalayan 450 जल्द होगी लॉन्च:

Royal enfield भारत में नई himalayan 450 को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दे कि रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने पिछले साल ही हिमालयन 450 की टेस्टिंग की इमेज शेयर की थी और बताया था कि कंपनी बेहतर एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है। पोर्ट्स के मुताबिक नई हिमालयन 450 में पावरफुल 450cc का इंजन मिलेगा जोकि ज्यादा 45bhp की पावर देगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही ऑफ-रोडिंग के लिए खास तौर पर राइडिंग मोड भी दिया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो