scriptRoyal Enfield ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक Hunter 350, जबरदस्त लुक और कीमत है बस इतनी | Royal Enfield Hunter 350 Cheapest RE Bike Launched in India Price 1.49 | Patrika News

Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक Hunter 350, जबरदस्त लुक और कीमत है बस इतनी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2022 07:58:48 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Royal Enfield Hunter 350 कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसके अलावा ये बाइक वजन में भी काफी हल्की है।

royal_enfield_hunter_350-amp.jpg

Royal Enfield Hunter 350 Launched In India

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई किफायती बाइक Hunter 350 को लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स (रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल) में पेश किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है, जो कि अलग वेरिएंट्स के लिए भिन्न है।

इसके अन्य सभी वेरिएंट्स और कीमत के बारे में हम नीचे आपको जानकारी देंगे। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस बाइक को ग्राहक महज 5,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।


मेट्रो रेबेल वेरिएंट कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की सबसे हल्की बाइक है, इसका वजन महज 177 किलोग्राम है, जो कि ड्राइविंग को आसान बनाने में पूरी मदद करेगा। कीमत के लिहाज से नई Hunter 350 कंपनी की भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है।

रेट्रो और मेट्रो वेरिएंट में बहुत अंतर है। रेट्रो मॉडल में सेंट्रल स्टैंड नहीं दिया गया है और ये कुल दो रंगों में जिसमें फैक्ट्री सिल्वर और फैक्ट्री ब्लैक कलर शामिल है। इसमें आगे और पीछे की तरफ 17 इंच के वायर-स्पोक वाले पहिए दिए गए हैं, जो कि कंपनी के पारंपरिक लुक को बरकरार रखते हैं।


इस बाइक में कंपनी ने जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है पुराने-क्लासिक मॉडल जैसा है। अन्य फीचर्स में रेगुलर ट्यूबलर ग्रैब रेल और सिंगल-पीस सीट, ब्लैक-आउट साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, पुराने क्लासिक से लिया गया स्विचगियर, अंडाकार आकार का हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और सर्कुलर हैलोजन टेल लैंप, फ्रंट Disk ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक असिस्टेड हैं। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है।

Royal Enfield Hunter 350 के वेरिएंट्स और कीमत:

क्रमांकवेरिएंट्सकीमत (एक्स-शोरूम, चेन्नई)
1)-Hunter 350 Retro1,49,900 रुपये
2)-Hunter 350 Metro1,63,900 रुपये
3)-Hunter 350 Metro Rebel1,68,900 रुपये

 


रॉयल एनफील्ड ने दूसरे Metro वेरिएंट को थोड़ा प्रीमियम बनाया है। इस बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम (300 मिमी फ्रंट Disk और 270 मिमी रियर Disk) ब्रेक से लैस किया है। इसके अलावा सेमी-डिजिटल फ्लोटिंग राउंड-शेप्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और क्लासिक और मेट्योर से लिया गया स्विचगियर, स्प्लिट ग्रैब रेल, एलईडी टेल दिए गए हैं जो कि इस बाइक को रेट्रो के मुकाबले थोड़ा प्रीमियम ट्च देते हैं। इस वेरिएंट में सेंटर स्टैंड मिलता है, और ये ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील, ब्लैक इंजन एरिया और एग्जॉस्ट यूनिट के साथ आता है।

royal_enfield_hunter_350.jpg


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की सीट की ऊंचाई 800 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 150.5 मिमी है। मेट्रो वेरिएंट का वजन 181 किलोग्राम (रेट्रो से 4 किलोग्राम भारी) है, जबकि सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन-साइड रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त 4 स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। ये इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो