scriptRoyal Enfield Hunter 350 Records Sales over 1 lakh unit sold In 6 Months | रॉयल एनफील्ड की इस सस्ती बाइक को खरीदने के लिए उमड़ी भीड़! एक लाख के पार पहुंची बिक्री | Patrika News

रॉयल एनफील्ड की इस सस्ती बाइक को खरीदने के लिए उमड़ी भीड़! एक लाख के पार पहुंची बिक्री

Published: Feb 26, 2023 11:11:23 am

Submitted by:

Bani Kalra

Hunter 350: अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक (6 महीने) हंटर की अब तक 1,00,183 यूनिट्स की बिक्री हो गई है। हंटर 350 को दो वेरिएंट्स - हंटर रेट्रो और हंटर मेट्रो में पेश किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

Hunter 350
Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350: शायद रॉयल एनफील्ड को भी इस बात का अंदाज नहीं था कि उसकी कम बजट अली हंटर 350 आते ही हिट होगी। हंटर को भारत में 6 महीने पहले 1,49,900 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया था। इस बाइक ने अपने स्टाइल डिजाइन और पावरफुल इंजन के दम पर ग्राहकों को लुभाया और सबसे ज्यादा इसकी कीमत ने ज्यादा से ज्यादा ग्रहकों को जोड़ने का काम किया। यही वजह है कि यह रॉयल एनफील की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन चुकी है, कंपनी की ही अन्य बाइक्स की तुलना में अब ग्राहक इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक (6 महीने) हंटर की अब तक 1,00,183यूनिट्स की बिक्री हो गई है। हंटर 350 को दो वेरिएंट्स - हंटर रेट्रो और हंटर मेट्रो में पेश किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में ...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.