scriptRoyal Enfield to launch New Bullet 350 After Success of Hunter 350 Bike Spied Testing | Royal Enfield की बड़ी तैयारी! Hunter के बाद आई किफायती Bullet 350 की बारी, नए अंदाज में लॉन्च होगी बाइक | Patrika News

Royal Enfield की बड़ी तैयारी! Hunter के बाद आई किफायती Bullet 350 की बारी, नए अंदाज में लॉन्च होगी बाइक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 04:52:34 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Royal Enfield की नई बुलेट 350 का डिज़ाइन काफी हद तक क्लासिक 350 जैसा ही है, हालांकि इसमें कुछ स्पेशल ट्च जरूर दिया गया है। मौजूदा Bullet में आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट और फीचर्स नहीं मिलते हैं लेकिन माना जा रहा है कि नई बाइक में ट्रिपर नेविगेशन पॉड जैसी सुविधाएं दी जा सकती है।

royal_enfield_bullet_350-amp_1.jpg
प्रतिकात्मक तस्वीर: Royal Enfield Bullet 350

ऐसा कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि, देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी नई Hunter 350 को लॉन्च किया था और अब बुलेट 350 को अपडेट करने की तैयारी हो रही है। मौजूदा मॉडल लंबे समय से कंपनी के व्हीलक लाइन-अप की सबसे सस्ती बाइक रही है। उम्मीद की जा रही है कि Bullet 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में कुछ बेहतर बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो कि इसे मोटरसाइकिल से अलग बनाएंगे। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे इसके लुक औेर डिज़ाइन से संबंधित तमाम जानकारियां सामने आ सकी हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.