आने वाली नई हिमालयन 450 के नए विकसित इंजन के साथ आने की उम्मीद है, जो लगभग 450cc की क्षमता का होगा। पावर और टॉर्क आउटपुट अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह लगभग 40 bhp और 45 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा, वहीं मौजूदा हिमालयन 411 में कंपनी 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। इस बाइक में राइड-बाय जैसे इलेक्ट्रॉनिक पैकेजों के साथ वायर, राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के लिए ट्रिपर डिस्प्ले जसै फीचर्स मिल सकते हैं।
यह भी पढें: Hyundai Creta के मालिक ने किया कंपनी पर केस, 5 साल बाद मिले 3 लाख रुपये
इस बाइक को ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है, इसमें फ्रंट बीक भी दिया गया है जो कि इसके एडवेंचर टूअरर लुक को और भी बेहतर बनाता है। हिमालयन 450 में स्पिलट सीट दी गई है जो कि साइज काफी बेहतर और बड़ी है, उम्मीद है कि ये आरामदेह सफर प्रदान करने में मदद करेगी। इसके फ़ुटपेग एक हार्डकोर ऑफ-रोडर के लिए थोड़े बहुत पीछे वाले लगते हैं।

सबसे अलग होगा साइलेंसर:
इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके साइलेंस के तौर पर मिलेगा, जो किसी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर नहीं देखी गई है। डिजाइन कुछ हद तक केटीएम ड्यूक और एडवेंचर मोटरसाइकिलों के समान है। यहां तक कि इंजन ब्लॉक का डिज़ाइन भी काफी अलग है, जो हमने अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स में नहीं देखा गया है। इसमें आगे की तरफ 21 इंच के पहिए और पीछे की तरफ 17 इंच के व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें थोड़ा बड़ा फ्यूल टैंक भी शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढें: Ola ला रहा है सस्ता Electric Scooter! शानदार रेंज के साथ कीमत होगी बस इतनी
सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर को मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। यूएसडी फोर्क्स संभवतः बाइक को हैंडलिंग के मामले में ज्यादा फुर्तीला बना देंगे, क्योंकि सामने की तरफ एक सख्त चेसिस माउंट होगा। हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिल माना जा रहा है कि ये मौजूदा हिमालयन को रिप्लेस कर सकती है।