scriptSteelbird SBH-40 Mamba helmet review head safety with cool design | Steelbird SBH-40 Mamba Helmet: आपके सिर को सेफ्टी देने के साथ मिलेगा कूल लुक, इतनी है कीमत | Patrika News

Steelbird SBH-40 Mamba Helmet: आपके सिर को सेफ्टी देने के साथ मिलेगा कूल लुक, इतनी है कीमत

Published: May 19, 2023 04:14:24 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Steelbird SBH-40 Mamba: स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया ने अपना नया हेलमेट मॉडल, एसबीएच-40 माम्बा को हाल ही में बाजार में पेश किया है। इस हेलमेट को इसके डिजाइन और कीमत की वजह से खूब पसंद किया जा रहा है। इस नए हेलमेट मॉडल में कई नए सेफ्टी फीचर्स के साथ ही काफी फंकी डिजाइन भी दिया गया है।




steelbird_sbh-40_mamba.jpg
Steelbird SBH-40 Mamba

STEELBIRD SBH-40 Mamba: बिना हेलमेट के टू-व्हीलर राइड करना जनलेवा साबित हो सकता है, इसलिए हेलमेट जरूर पहने। इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक ओरिजिनल ISI मार्क हेलमेट आने आ गये हैं। हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको हेलमेट मिल जायेंगे। यूथ को टारगेट करते हुए हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया ने अपना नया हेलमेट मॉडल, एसबीएच-40 माम्बा (SBH-40 Mamba) को हाल ही में बाजार में पेश किया है।

इस हेलमेट को इसके डिजाइन और कीमत की वजह से खूब पसंद किया जा रहा है। इस नए हेलमेट मॉडल में कई नए सेफ्टी फीचर्स के साथ ही काफी फंकी डिजाइन भी दिया गया है। एसबीएच-40 हेलमेट मॉडल फुल-फेस हेलमेट हैं, जो राइडर्स को सड़क पर पूरी सेफ्टी देने का वादा करता है। यह हेलमे एयरोडायनेमिक थर्माप्लास्टिक शेल्स से बना है, इसमें एक हाई-डेनसिटी ईपीएस और एक इनोवेटिव एंटी-स्क्रैच कोटिंग के साथ एक polycarbonate (पीसी) वाइज़र भी है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.