बाइक

Suzuki Gixxer SF के बाद अब दो नई Super bikes होंगी लॉन्च

सुजुकी जिक्सर एसएफ के बाद जापानी कंपनी अब उतारेगी 999 सीसी की दो दमदार सुपरबाइक्स

Apr 12, 2015 / 03:05 pm

Anil Kumar

नई दिल्ली। जापानी बाइक निर्माता सुजुकी जिक्सर एसएफ लॉन्च करने के बाद अब सुपरबाइक्स सेगमेंट की ओर ध्यान दे रही है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 5 लाख बाइक्स बेचने का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा करने के लिए वह एक से बढ़कर एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसी के चलते कंपनी ने हाल ही में अपनी जिक्सर बाइक का फुल फेयर्ड वजन जिक्सर एसएफ नाम से 83499 रूपए की कीमत के साथ उतारा है। इसके बाद कंपनी अब दो नई सुपरबाइक्स भी लॉन्च करने जा रही है।

सुजुकी जीएसएक्स एस1000 सीरीज बाइक्स होंगी लॉन्च
जापानी कंपनी सुजुकी भारत में अब अपनी Suzuki GSX S1000 तथा Suzuki GSX S1000F जैसी ग्लोबल सुपरबाइक्स लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों ही बाइक्स 999 सीसी 4स्टॉक इंजन से लैस है। इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। दिखने में बेहद अग्रेसिल लगने वाली ये बाइक्स होंडा, क्वासाकी, यामाहा और ट्रायंफ जैसी कंपनियों की सुपरबाइक्स को तगड़ी चुनौति पेश करने वाली है।

तीन कलर में मिलेंगी
हालांकि कंपनी फिलहाल इन नई सुपरबाइक्स की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन इन्हें तीन रंगों की च्वॉयस में उतारा जाएगा। इनमें मैटेलिक ट्राइटोन ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटेलिक मैट्ट फायब्रॉयन ग्रे कलर शामिल है।

Home / Automobile / Bike / Suzuki Gixxer SF के बाद अब दो नई Super bikes होंगी लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.