बाइक

सुजुकी ने लॉन्च की रीयल टाइम माइलेज बताने वाली दो बाइक

जापानी कंपनी ने सुपरबाइक सेगमेंट में धावा बोलते हुए लॉन्च की दोनों नई बाइक्स

May 19, 2015 / 09:27 am

Anil Kumar

Suzuki GSX S1000F

नई दिल्ली। जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय सुपरबाइक लवर्स के लिए दो शानदार बाइक्स लॉन्च की है। कंपनी ने इन्हें सुजुकी जीएसएक्स-एस1000 तथा सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ नाम से उतारा है। दोनों ही बाइक्स की कीमत क्रमश: 12.25 लाख तथा 12.70 लाख रूपए रखी गई है।

Suzuki GSX-S1000 के खास फीचर्स
सुजुकी की यह नेक्ड स्ट्रीट सुपरबाइक भारत में क्वासाकी निंजा जेड1000, होंडा सीबी 1000आर, दुकाटी मोनस्टर 1200 तथा यामाहा एफजेड1 को चुनौति पेश करने वाली है।

Suzuki GSX-S1000F के खास फीचर्स
यह फुल फेयर्ड वाली बाइक है जिसमें हेडलाइट से लेकर इंजन तक कवर दिया गया है। अपने सेगमेंट में यह स्टाइलिश और अग्रेसिव सुपरबाइक क्वासाकी निंजा 1000 तथा होंडा सीबीआर 1000आरआर को चुनौति पेश करने वाली है।

जबरदस्त पावर और परफोर्मेश
सुजुकी की इन दोनों सुपरबाइक्स में 999 सीसी, 4 सिलेंडर, लिक्विडकूल्ड, डीओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 142 पीएस का पावर जनरेट करता है। कंपनी ने इनमे 6 स्पीड मेनुअल शिफ्टेड गियरबॉक्स दिए हैं। इसके अलावा दोनों ही बाइक्स रीयर टाइम माइलेज इंडिकेटर्स, ट्रेक्शन कंट्रोल तथा ऑल डिजिटल इंस्ट्रमेट क्लस्टर दिए गए हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को कैंडी डेरिंग रेड/ग्लास तथा स्पार्कल ब्लैक एंड मेटेलिक ट्रिटोन ब्लू इन दोनों रंगो की च्वॉयस में उतारा है।

Home / Automobile / Bike / सुजुकी ने लॉन्च की रीयल टाइम माइलेज बताने वाली दो बाइक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.