scriptAuto Expo 2018 में लॉन्च हुए ये 5 शानदार स्कूटर, जानें क्या है खास | Patrika News
बाइक

Auto Expo 2018 में लॉन्च हुए ये 5 शानदार स्कूटर, जानें क्या है खास

5 Photos
6 years ago
1/5

Aprilia SR 125: आॅटो एक्सपो 2018 में वैसे तो विभिन्न वाहन कंपनियों ने अपने नए नए वाहनों को लॉन्च किया है। इस दौरान कई नए स्कूटर्स भी लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय रहे। हम आपको ऐसे ही 5 नए स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे है जो कि इस इवेंट में लॉन्च हुए और जल्द ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस कड़ी में पहला नाम आता है अप्रीलिया के एसआर 125 (SR 125) स्कूटर का। आॅटो एक्सपो 2018 में अप्रीलिया ने अपना पहला 125 सीसी स्कूटर भारतीय बाजार में उतारा। पुणे में इसकी एक्सशोरूम कीमत 63,310 रुपए है।

2/5

Flow Electric Scooter: स्टार्टअप कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने आॅटो एक्सपो 2018 में अपने पहले स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो (flow) को लांच किया है। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह रिवर्स में भी चलता है।

3/5

Honda Activa 5G: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने आॅटो एक्सपो में अपने पॉपुलर एक्टिवा स्कूटर के 5G मॉडल से पर्दा उठाया। कंपनी ने इसकी डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है। स्कूटर के अगले हिस्से पर नई एलईडी हेडलैंप लगी हुई है। साथ ही इसमें क्रोम की गार्निशिंग भी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

4/5

Hero Maestro Edge 125: स्पॉर्टी लुक वाला हीरो माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर की लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा। हालांकि Maestro Edge का नया मॉडल पिछले मॉडल की तरह ही नजर आता है। इस मॉडल की सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला फीचर यह है कि इसमें बाहर की तरफ दिया गया फ्यूल फिलिंग रिमोट फीचर से लैस है। इसमें बूट लाइट और मोबाइल चार्जिंग जैसे विकल्प भी दिए गए हैं।

5/5

Hero Duet 125: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी डुएट 125 स्कूटर को नए रूप में पेश किया है। डुएट 125 की बॉडी में कुछ बदलाव के साथ थोड़ी क्रोम फिनिश दी है। बाकी सभी फीचर फिलहाल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध 110 CC वाले ही दिए गए है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.