script

1 लाख से कम बजट वालों के लिए बेस्ट हैं ये 4 बाइक्स, फीचर्स के मामले में हैं सबसे आगे

locationनई दिल्लीPublished: Jun 23, 2019 04:34:45 pm

Submitted by:

Vineet Singh

सस्ती बाइक्स ( Cheap Bikes ) खरीदने के लिए हैं ढेरों ऑप्शंस
इस लिस्ट में ज्यादातर हैं स्पोर्ट्स बाइक्स
इन बाइक्स को 1 लाख रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं आप

cheap bikes

1 लाख से कम बजट वालों के लिए बेस्ट हैं ये 4 बाइक्स, फीचर्स के मामले में हैं सबसे आगे

नई दिल्ली: भारतीय बाइक मार्केट में हर बजट की बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन आप अगर स्पोर्ट्स बाइक्स खरीदने की चाह रखते हैं तो ये आपकी जेब पर थोड़ी महंगी पड़ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी 5 स्पोर्ट्स बाइक्स ( sports bikes ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से 1 लाख रुपये से भी कम बजट में खरीद सकते हैं।
Kia और Hyundai भारत में सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन करेंगे लॉन्च, हर किसी के बजट में होंगे फिट

ज्यादातर जो स्पोर्ट्स बाइक्स हैं उनमें 150cc से 200cc का इंजन दिया जाता है। ज्यादा सीसी का पावरफुल इंजन होने की वजह से ये बाइक्स आपको थोड़ी महंगी पड़ती हैं लेकिन अगर आप गौर करें तो इस पावर सेगमेंट में भी कुछ ऐसी जबरदस्त बाइक्स हैं जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में आसानी से परचेज कर सकते हैं।
Honda CB Hornet 160R

शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं। इसमें 162.7cc, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक सीबीएस और एबीएस दोनों वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 86,500 रुपये है।
cheap bikes
IMAGE CREDIT: cheap bikes
TVS Apache RTR 160 4V

इस नेकेड बाइक में 159.7cc का इंजन है। यह इंजन दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है। कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है। स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 83,145 रुपये से 99,101 रुपये के बीच है।
सलमान खान की 1.35 करोड़ वाली BMW 730Ld M-Sport बेहद सस्ते दाम में खरीदे, जानें कैसे

TVS Apache 180

टीवीएस की इस पॉपुलर बाइक में 177.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है।
Suzuki Gixxer

सुजुकी की इस नेकेड बाइक में 154.9 cc का इंजन है, जो 14.8 bhp का पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक एबीएस से लैस है। इसके रियर Disc ब्रेक वेरियंट की कीमत 81,550 और ABS वाले वेरियंट की कीमत 88,941 रुपये है।

ट्रेंडिंग वीडियो