ऑटोमोबाइल

90 किमी का माइलेज देती हैं ये 3 बाइक्स, कीमत महज 31000

कुछ लोगों के लिए बाइक उनकी हमसफर होती हैं यानी हर सफर का साथी। ऐसे लोगों को 100सीसी की बाइक्स खरीदनी चाहिए क्योंकि ये बाइक्स सस्ती होने के साथ

नई दिल्लीJun 26, 2018 / 12:19 pm

Pragati Bajpai

90 किमी का माइलेज देती हैं ये 4 बाइक्स, कीमत महज 31000

नई दिल्ली: कई लोग होते हैं जो हर दिन ऑफिस जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों के दिमाग में हमेशा ये सवाल आता है कि कौन सी बाइक बेस्ट होगी। दरअसल टशन मारने से ज्यादा इन लोगों के लिए जरूरी होता है बाइक का पॉवर और उसका मेंटीनेंस चार्ज। इसलिए वो लोग जो हर दिन मोटरसाइकिल इस्तेमाल करते हैं उनके लिए हम वो बाइक्स बता रहे हैं जो माइलेज तो जबरदस्त देती हैं लेकिन उनकी कीमत बेहद कम हैं।
दरअसल ऐसे लोगों को 100सीसी की बाइक्स खरीदनी चाहिए क्योंकि ये बाइक्स सस्ती होने के साथ औसतन 80-90 का माइलेज देती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 3 बाइक्स के बारे में-
Bajaj CT100-
माइलेज- 90kmpl
कीमत-31,800 रू
ये बाइक इस सेगमेंट की सबसे धाकड़ बाइक मानी जाती है। इस बाइक से ज्यादा माइलेज कोई भी बाइक नहीं देती हैं और कीमत की बात करें तो दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 31,800 रू है। पॉवर की बात करें तो इस बाइक में लगा 100cc का इंजन 8.2ps की पॉवर और 8.05nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 4 गियर दिये गए हैं।
Tvs Sport-

माइलेज-95kmpl

कीमत-36000 रू से शुरू

इस गाड़ी में भी 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क देता है बाइक 4 स्पीड गियर के साथ आती है।लुक्स की बात करें तो ये गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है और परफार्मेंस में भी जबरदस्त है। 36000 की कीमत से शुरू होने वाली ये बाइक 95 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।
yamaha saluto
Yamaha saluto rx

माइलेज-82kmpl

कीमत-48,721 रू

110cc इईंजन वाली ये बाइक परफार्मेंस के साथ-साथ काफी कम्फ्रटेबल भी है।अगर आपको यामाहा की बाइक पसंद हैं तो ये बाइक भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि दूर-दराज गांवो में जहां सड़कें अच्छी नहीं हैं वहां भी जबरदस्त परफार्म करती है।

Home / Automobile / 90 किमी का माइलेज देती हैं ये 3 बाइक्स, कीमत महज 31000

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.