scriptIntermot 2018 में पेश की गई ये शानदार बाइक्स, जानें कैसे हैं फीचर्स | These Stylish Bikes have been introduced in Intermot 2018 | Patrika News

Intermot 2018 में पेश की गई ये शानदार बाइक्स, जानें कैसे हैं फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Oct 08, 2018 10:15:01 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

हाल ही में हुए मोटरसाइकल शो Intermot 2018 में कई बाइक निर्माता कंपनियों ने कई बाइक्स पेश की हैं। आइए जानते हैं इस शो में कौन-कौन सी बाइक्स पेश की गई हैं।

Intermot 2018

Intermot 2018 में पेश की गई ये शानदार बाइक्स, जानें कैसे हैं फीचर्स

दुनिया में ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं और अब हाल ही में हुए मोटरसाइकल शो intermot 2018 में कई बाइक निर्माता कंपनियों ने कई बाइक्स पेश की हैं। आइए जानते हैं इस शो में कौन-कौन सी बाइक्स पेश की गई हैं।

सुजुकी कटाना ( suzuki katana )
सुजुकी कटाना में 999 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 150 एचपी की पावर और 108 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। सुजुकी कटाना को Intermot 2018 में पेश किया गया है।

इंडियन एफटीआर 1200, एफटीआर 1200एस ( indian ftr 1200 , FTR 1200S )
इंडियन एफटीआर 1200 और एफटीआर 1200एस को मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया है। ये दोनों बाइक्स फ्लैट ट्रैक रेसिंग बाइक से इंस्पायर्ड है। अग्रेसिव लुक, सिंगल पॉड सेमी-डिजिटल कंसोल, 4.3 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी विकल्प है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इन दोनों बाइक्स में 1203 सीसी का वी ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 120 एचपी की पावर और 112.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

कावासाकी निंजा एच2 ( Kawasaki Ninja H2 )
इस बाइक में 998 सीसी का इनलाइन-फोर सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 231 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विद टीएफटी स्क्रीन और ऑल एलईडी लाइटिंग है। इस बाइक के अपडेटेड वेरिएंट को मोटरसाइकल शो में पेश किया गया है।

केटीएम 1290 सुपर ड्यूक जीटी ( KTM 1290 Super Duke GT )
केटीएम 1290 सुपर ड्यूक जीटी को मोटरसाइकल शो में पेश किया गया है। केटीएम की इस अपडेटेड बाइक में एडजेस्ट होने वाली रिवाइज्ड विंडस्क्रीन, रि-डिजाइन हेडलाइट, नए हैंडगार्ड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 6.5 इंच टीएफटी डैशबोर्ड, नए स्टोरेज कंपोनेन्ट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डब्ल्यूवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10 आर रेंज ( Kawasaki Ninja ZX-10R )
कावासाकी निंजा जेडएक्स-10 आर रेंज Intermot 2018 में पेश किया गया है। इस अपडेटेड बाइक में नए कंपोनेन्ट्स, लाइट वेट और इंजन 3पीएस की ज्यादा पावर जनरेट करेगा। इसी के साथ सिर्फ पावर के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो