scriptअचानक तेजी से बढ़ी Bajaj की इस सस्ती बाइक की डिमांड, बिक्री में जबरदस्त इजाफा, देती है 80Kmpl का माइलेज | This bike is getting popular in Indian market gives 80kmpl of mileage | Patrika News

अचानक तेजी से बढ़ी Bajaj की इस सस्ती बाइक की डिमांड, बिक्री में जबरदस्त इजाफा, देती है 80Kmpl का माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: Dec 18, 2021 08:52:00 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

BS6 अपडेट के बावजूद इस बाइक के 115cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ बेहतर पॉवर और टॉर्क का मेल देखने को मिलता है। प्लेटिना 7000rpm पर 8.6PS की पॉवर और 5000rpm पर 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

bajaj_platina_amp.jpg

Bajaj Platina

पेट्रोल की बढ़ती कीमत और महंगाई की मार झेल रहे लोग आवगमन के किफायती उपाय तलाश कर रहे हैं, और इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण घरेलू वाहन निर्माता कंपनी बजाज द्वारा जारी किए गए सेल्स के आंकड़े हैं। बता दें, बजाज ऑटो ने अपनी बेस्ट माइलेज बाइक के दम पर घरेलू बिक्री में साल दर साल ग्रोथ में करीब 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मिली जानकारी के मुताबिक बजाज की लोकप्रिय बाइक Platina की नवंबर 2021 में कुल 60,646 यूनिट सेल हुई। वहीं बीते साल यह आंकड़ा 41,572 यूनिट था। यानी प्लेटिना इकलौती बाइक रही जिसने साल दर साल की ब्रिकी में इजाफा देखा है।
वर्तमान में भारतीय बाजार में ऑफर पर 2 प्लेटिना मॉडल हैं जिनकी कीमत 52,866 से शुरू होती है। इस रेंज के तहत सबसे सस्ता मॉडल बजाज प्लेटिना 100 है जिसमें 102cc का इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पॉवर देता है, जबकि सबसे महंगा मॉडल बजाज प्लेटिना 110 है, जिसमें 115.45cc इंजन है जो 8.44 bhp की पावर जनरेट करता है।
Bajaj Platina 110 कीमत

बजाज प्लेटिना 110 को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स 5-Speed Drum, H-Gear Disc और ES ABS के साथ उपलब्ध है। जिसमें पहले दो वैरिएंट की कीमत 60,608 रुपये और 63,424 रुपये है, जबकि प्लेटिना 110 ईएस एबीएस की कीमत 67,424 रुपये तय की गई है।
बता दें, BS6 अपडेट के बावजूद इस बाइक के 115cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ बेहतर पॉवर और टॉर्क का मेल देखने को मिलता है। प्लेटिना 7000rpm पर 8.44bhp की पॉवर और 5000rpm पर 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं इस इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि नवंबर 2021 के ब्रिकी आंकड़ों पर नजर डालें तो आज भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो