बाइक

भारत में उपलब्ध 2 लाख रूपए से कम की टॉप 5 टूरिंग बाइक्स

75500 रूपए से 1.73 लाख रूपए तक की इन बाइक्स में मिलेगी आपकी पसंद की एक शानदार बाइक

May 25, 2015 / 11:53 am

Anil Kumar

Top 5 Touring bikes

जयपुर। टूरिंग बाइक्स हमेशो से घूमने वालों की पसंद रही है। ये बाइक्स टूरिंग के दौरान शानदार कंफर्ट मुहैया कराती है जिसके चलते सफर शानदार बन जाता है। यदि आपको भी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाली टूरिंग बाइक चाहिए तो हम आपको बता रहे हैं पांच ऎसी टॉप टूरिंग बाइक्स के बारे में। अलग-अलग ब्रैंड्स की इन सभी बाइक्स की कीमत 2 लाख रूपए से कम हैं। तो जानिए…

Bajaj Avenger
यह एक ऎसी बाइक है जिसे लंबा सफर तय करने के हिसाब से डिजायन किया गया है। इस बाइक पर आप बिना थके लंबी दूरी तय कर सकते हैं। बजाज पल्सर के इंजन से लैस यह बाइक 17एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जो जबरदस्त है। बजाज अवेंजर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसका माइलेज 45किलोमीटर प्रति घंटे का है। एकबार टैंक फुल कराने के बाद यह बाइक 600 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। बजाज अवेंजर की कीमत 75500 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Bajaj Pulsar AS200 
बजाज की यह दूसरी शानदार टूरिंग बाइक है जो युवाओं को देखते ही पसंद आने वाली है। कंपनी ने बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है तथा टूरिंग लवर्स को टारगेट करते हुए ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। बजाज पल्सर एएस200 में 199.5सीसी का इंजन लगा है जो 23.5 पीएस का पावर और 18.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 91550 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Home / Automobile / Bike / भारत में उपलब्ध 2 लाख रूपए से कम की टॉप 5 टूरिंग बाइक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.