scriptTop Bike Maintenance Tips to Keep Your Bike In Good Condition | भयंकर गर्मी में आपकी बाइक नहीं होगी ब्रेकडाउन, घर पर ही ऐसे करें देखभाल | Patrika News

भयंकर गर्मी में आपकी बाइक नहीं होगी ब्रेकडाउन, घर पर ही ऐसे करें देखभाल

Published: May 23, 2023 05:17:13 pm

Submitted by:

Bani Kalra


Bike Maintenance Tips: यहां हम आपको कुछ बेसिक टिप्स दे रहे हैं जिनको फॉलो करके आप घर पर ही अपनी बाइक को गर्मी में भी फिट रख सकते हैं।


bike_tips.jpg


Summer Bike Maintenance Tips:
मई का महीना चल रहा है और गर्मी धीरे-धीरे अपना रंग दिखा रही है।मौसम विभाग के मुताबिक अभी पारा और बढ़ेगा। गर्मी में घर से बाहर निकलना भी किसी आफत से कम नहीं है और ऐसे में अगर बाइक की सर्विस करवानी पड़े तो सोचना पड़ता है। यह भी देखने में आया है कि अक्सर गर्मी में बाइक ब्रेक डाउन क शिकार हो जाती है, लेकिन ऐसा उन लोगों के साथ ज्यादा होता है जो सही टाइम पर अपनी बाइक की सर्विस पर ध्यान नहीं देते और बिना सर्विस ही बाइक चलाते हैं। यहां हम आपको कुछ बेसिक टिप्स दे रहे हैं जिनको फॉलो करके आप घर पर ही अपनी बाइक को गर्मी में भी फिट रख सकते हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.