scriptRoyal Enfield को धूल चटाएंगी ये Bikes, कार से भी ज्यादा पावरफुल है इंजन | Triumph 2019 Street Twin and Street Scrambler Bike Launched | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Royal Enfield को धूल चटाएंगी ये Bikes, कार से भी ज्यादा पावरफुल है इंजन

नई बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन ( Triumph 2019 Street Twin ) और ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर ( Triumph Street Scrambler ) लॉन्च कर दी गई हैं।

नई दिल्लीFeb 15, 2019 / 10:46 am

Sajan Chauhan

Triumph

Royal Enfield को धूल चटाएंगी ये Bikes, कार से भी ज्यादा पावरफुल है इंजन

यूके की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने भारत में अपनी दो नई बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन ( triumph 2019 Street Twin ) और ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर ( Triumph Street Scrambler ) लॉन्च कर दी हैं। आइए जानते हैं कैसी हैं ये दोनों बाइक्स और कैसे हैं इनके फीचर्स…

इन दोनों बाइक्स को पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा शानदार, हाइटेक और ताकतवर बनाया गया है। इन दोनों बाइक्स में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। बाइक लवर्स को ये दोनों बाइक्स काफी पसंद आने वाली हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में 900 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 65 एचपी की पावर और 80 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये दोनों बाइक पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल हैं। इन दोनों बाइक्स में रोड और रेन राइडिंग मोड दिया गया है वहीं स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में ऑफ रोड मोड भी दिया गया है।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन ( Triumph 2019 Street Twin )
इस बाइक में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ब्रश्ड एल्युमिनियम हेडलाइट ब्रैकेट, इंजन आईमोबिलाइजर, स्टाइलिश साइड पैनल, नया एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, न्यू ड्यूल टोन एलॉय व्हील, स्लिप असिस्ट क्लच, राइड बाय वायर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और टॉर्क असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स हैं।

ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर ( Triumph Street Scrambler )
इस बाइक में स्ट्रीट ट्विन के अलावा भी कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं, जो कि स्विचेबल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल हैं। स्विचेबल एबीएस की मदद से चालक अपनी मर्जी के हिसाब से एबीएस को ऑन-ऑफ कर सकता है। स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के जरिए चालक सेफ्टी और कंट्रोल चेक करने के लिए टार्क डिलीवरी मैनेज कर सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.45 लाख रुपये और ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.55 लाख रुपये है।

Home / Automobile / Royal Enfield को धूल चटाएंगी ये Bikes, कार से भी ज्यादा पावरफुल है इंजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो