स्पोर्ट्स कैटेगरी के लिए खासतौर पर तैयार किया डिजाइन
Triumph Tiger Sport बाइक को डिजाइन में एलईडी हेडलाइट्स, एबीएस, एक टीएफटी डिस्प्ले, 2 राइडिंग मोड्स रोड और रेन के साथ स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। इस बाइक को कंपनी ने बीते साल अक्टूबर में वैश्विक तौर पर पेश किया था, जिसे आज भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया गया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि बाइक का एडवेंचर स्पोर्ट डिजाइन ट्राइडेंट 660 से प्रेरित है। हालांकि, एडवेंचर स्पोर्ट्स कैटेगरी के लिए डिजाइन को खास बनाने के लिहाज से इसके पिछले हिस्से में एक अपडेटेड सबफ्रेम मिलता है।
इंजन, पॉवर और कलर विकल्प
नई बाइक में 600 सीसी का 3-सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो 81 पीएस की पॉवर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इंजन को अप और डाउन क्विक शिफ्टर के विकल्प के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई मोटरसाइकिल ल्यूसर्न ब्लू एंड सैफायर ब्लैक, ग्रेफाइट विद सैफायर ब्लैक, और डायनेमिक कोरोसी रेड एंड ग्रेफाइट जैसे Dual Ton रंग विकल्पों से लैस है, और इसका भारत में मुकाबला Suzuki V-Strom 650 XT और Kawasaki Versys 650 जैसी बाइक्स से होता है।