बाइक

TVS Apache RTR 310 हुई लॉन्च, अब आएगा बाइकिंग का असली मज़ा!

नई Apache RTR 310 312cc के रिवर्स-इनक्लाइंड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जोकि 35.11bhp ताकत और 28.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। दावा है किया गया है कि यह केवल 2.81 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

Sep 06, 2023 / 11:30 pm

Bani Kalra

TVS Apache RTR 310

 

TVS Apache RTR 310 लॉन्च हो गई है और इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2,42,990 रुपये से शुरू होती है। बेहद स्पोर्टी आयर दमदार इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। नया मॉडल Apache RR 310 का नेकेड वर्जन है। यह वाकई एग्रेसिव डिजाइन में है। इसके अलावा इसमें 312cc का पावरफुल इंजन लगा है। इस बाइक को तीन वेरिएंट मेंउतारा गया है। बाइक में बाय-डायरेक्शनल, क्विक-शिप्टर और क्रूस कंट्रोल जैसे मोड दिए गए हैं। भारत में इस बाइक का सीधा मुकबला KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Triumph Speed 400 से होगा।आइये जानते हैं नई Apache RTR 310 के खास फीचर्स के बारे में…

TVS Apache RTR 310 की कीमतें (Ex-Showroom India)

इंजन और पावर

नई Apache RTR 310 312cc के रिवर्स-इनक्लाइंड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जोकि 35.11bhp ताकत और 28.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। दावा है किया गया है कि यह केवल 2.81 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।

 

 

कैसे हैं फीचर्स

बाइक के फ्रंट में LED डायनेमिक हेडलाइट दी गई है जोकि काफी इम्प्रेस करती है अपने डिजाइन से। बाइक में फ्लैट हैंडलबार और स्प्लिट टाइप का टेललैंप मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। बेहतर राइडिंग के लिए Apache RTR 310 में क्रूस कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे राइडिंग मोड के साथ-साथ ABS का सपोर्ट दिया गया है।

Home / Automobile / Bike / TVS Apache RTR 310 हुई लॉन्च, अब आएगा बाइकिंग का असली मज़ा!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.