scriptTVS iQube: सब्सिडी के साथ दिल्ली में लॉन्च हुआ प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर | TVS launches iQube Electric Scooter in Delhi at Rs. 1.08 Lakh | Patrika News

TVS iQube: सब्सिडी के साथ दिल्ली में लॉन्च हुआ प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2021 11:50:08 pm

TVS iQube दिल्ली में उपलब्ध होने वाला पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
दिल्ली में इसके लिए सात डेडिकेटेड चार्जिंग स्टेशन भी मौजूद, कीमत 1.08 लाख।
इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा जबकि इको मोड में इसकी रेंज 75 किमी है।

TVS launches iQube Electric Scooter in Delhi at Rs. 1.08 Lakh

TVS launches iQube Electric Scooter in Delhi at Rs. 1.08 Lakh

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरुवार को नई दिल्ली में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। दिल्ली में चुनिंदा डीलरशिप्स पर उपलब्ध TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब FAME II और राज्य सब्सिडी के बाद 1.08 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर उपलब्ध है। TVS iQube दिल्ली में लॉन्च होने वाला पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी तुलना इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों, Bajaj Chetak और Ather 450 X से की गई है।
Must Read: जबर्दस्त फायदे का सौदा, इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ाने के लिए राजधानी में Switch Delhi अभियान शुरू

दिल्ली में गुरुवार को लॉन्च किए गए iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली सरकार के नए इलेक्ट्रिक वाहन नीति “स्विच दिल्ली” की घोषणा के बाद पेश किया गया है।
टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने कहा, “टीवीएस मोटर कंपनी ग्राहक-केंद्रित इन्नोवेशन द्वारा संचालित है। भारत के “ग्रीन एंड कनेक्टेड” युवाओं पर केंद्रित हमारे फोकस को टीवीएस इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में पहले से शामिल किया गया है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक एक एडवांस्ड इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट-जेन टीवीएस SmartXonnect प्लेटफॉर्म का एक मिश्रण है। बेंगलुरु में इसकी सफलता के बाद हम अपने iQube को दिल्ली लाने के लिए रोमांचित हैं।”
https://twitter.com/hashtag/IndiaFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
TVS iQube को जनवरी 2020 में बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.4 kW (6 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो 140 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड लगभग 78 किमी प्रति घंटा है। इसकी बैटरी को लगभग 5 घंटे में 100 प्रतिशत क्षमता तक चार्ज किया जा सकता है और इको मोड में एक बार चार्ज करने पर अधिकतम सीमा 75 किमी रेंज का दावा किया जाता है; जबकि स्पोर्ट मोड में इसकी रेंज 55 किमी होने का दावा किया गया है।
Must Read: इस महीने देसी कंपनी लॉन्च करेगी 2 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, स्पीड और रेंज सुनकर हो जाएंगे हैरान

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को नेक्स्ट-जेनरेशन के TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डेडिकेटेड TVS iQube ऐप भी मिलता है, जो जियो-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क्ड लोकेशन और इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज अलर्ट फीचर्स देता है।
आईक्यूब में क्यू-पार्क असिस्ट, डे और नाइट डिस्प्ले, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। TVS iQube को 5,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ वेबसाइट के माध्यम से या चुनिंदा डीलरशिप पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
https://twitter.com/hashtag/ChargeLife?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
IQube को TVS द्वारा इन-हाउस डिजाइन और डेवलप किया गया है। इसके केवल लीथियम-आयन सेल्स को कोरिया से लिया गया है। टीवीएस मोटर कंपनी आईक्यूब ग्राहकों को एक व्यापक चार्जिंग सहायता प्रदान कर रही है, जिसमें कई चार्जिंग विकल्प हैं।
दुनिया की सबसे सस्ती बाइक, चलती है 10 रुपये में 100 किलोमीटर और मेंटेनेंस का खर्चा भी नहीं

ग्राहक SmartXHome का लाभ उठा सकते हैं, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लाइव चार्जिंग स्थिति और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) सक्षम सुरक्षा के साथ एक समर्पित होम चार्जिंग समाधान प्रदान करता है। वर्तमान में दिल्ली में सात स्थानों पर चार्जिंग लोकेशन दी गई हैं। कंपनी अतिरिक्त डीलरों के साथ चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करके शहर में एक विशाल सार्वजनिक चार्जिंग इकोसिस्टम विकसित करने में लगी है।
यह स्कूटर 3 साल (50 हजार किलोमीटर) तक की वारंटी, 1 साल के रोड साइड असिस्टेंट, स्टैंडर्ड एक्सेसरीज, लाइफटाइम SmartXonnect बेसिक फीचर्स और 1 साल SmartXonnect एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z48bx
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो