scriptइंश्योरेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन तक इस कीमत में सब कुछ है शामिल! यहां जानें सबसे सस्ते स्कूटर्स की माइलेज के साथ ऑन रोड कीमत | Tvs Pep Plus, Hero Pleasure Plus cheapest scooter with 50kmpl mileage | Patrika News

इंश्योरेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन तक इस कीमत में सब कुछ है शामिल! यहां जानें सबसे सस्ते स्कूटर्स की माइलेज के साथ ऑन रोड कीमत

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2022 05:51:25 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

एक स्कूटर आज लगभग हर मिडिल क्लास फैमिली की जरूरत है, लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से कतराते हैं, और गाड़ियां माइलेज के चलते खरीद नहीं पाते हैं।

hero-amp2.jpg

Cheapest Scooters

Cheapest Scooters with Best Mileage : अगर आप रोज ऑफिस आने-जाने के लिए लंबा सफर करते हैं, तो बढ़ती ईंधन की कीमतें आपकी जेब पर खासा असर डाल रही होंगी। इस समस्या का हल आप एक बेस्ट माइलेज किफायती स्कूटर को घर लाकर कर सकते हैं। हमनें आपके लिए यहां कुछ ऐसे स्कूटर की सूची को तैयार किया है, जो माइलेज भी बढ़िया देते हैं, और इनकी कीमत भी एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट में फिट बैठ जाती है। आइए आपको बताते हैं, इन स्कूटर की ऑन रोड कीमत, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन चार्ज की पूरी डिटेल।

 

 

 

TVS Scooty Pep Plus

स्कूटर खरीदने से पहले लोग इस स्कूटी पर जरूर विचार करते हैं, देश में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60,334 रुपये है, और अगर इसे आप दिल्ली में खरीदने का प्लान बनाते हैं, तो आपको लगभग 71,851 रुपये खर्च करने होंगे। इस कीमत में आपके RTO चार्ज के रूप में 6,327 रुपये और Comprehensive इंश्योरेंस के 5,190 रुपये देने होते हैं। बता दें, इस स्कूटर में 87.8 cc का इंजन मिलता है, जो 50 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।


tvs_pept-amp.jpg

 

 




Hero Pleasure +

 

 

हीरो का यह स्कूटर सबसे किफायती स्कूटर के रूप में प्रसिद्व है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,823 रुपये तय की गई है, वहीं दिल्ली में इसे खरीदने के लिए आपको करीब 75,669 रुपये खर्च करने होंगे। इस कीमत में आपका RTO चार्ज 5,634 रुपये और Comprehensive इंश्योरेंस के 5,765 रुपये शामिल हैं। वहीं इस कीमत में अन्य चार्ज सिर्फ 750 रुपये लगाए गए हैं। ध्यान दें, कि ये कीमतें इसके Sheet Metal Wheel वैरिएंट के हैं। इसमें आपको 110.9 cc का इंजन मिलता है, जो 50 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।


tvs_pept-amp.jpg

 

 


Honda Dio



 

हमारी सूची का अगला स्कूटर Honda Dio है, इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 66,862 रुपये तय की गई है, वहीं दिल्ली में इसे खरीदने के लिए आपको करीब 78,688 रुपये खर्च करने होंगे। इस कीमत में बतौर आरटीओ चार्ज 5,879 रुपये और Comprehensive इंश्योरेंस के 4,792 शामिल हैं, इसके अलावा अन्य चार्ज के रूप में 1,155 रुपये भी इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत में जोड़े गए हैं। होंडा डियो में आपको 109.51 cc का इंजन मिलता है, जो 48 kmpl का माइलेज देता है।


honda_dio-amp.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो