Published: Jan 10, 2023 05:00:56 pm
Bani Kalra
TVS की वेबसाइट के मुताबिक TVS Radeon बाइक पर 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6.99 प्रतिशत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 1999 रुपये की EMI का भी ऑफर चल रहा है।
साफ़-सुथरे रास्तों से लेकर खराब रास्तों पर भी TVS Radeon काफी बेहतर चलती है। यह बाइक सीधे तौर पर हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देती है। बाइक का इंजन दमदार है और इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में कई अच्छे ऑफर्स इस महीने देखने को मिल हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं....
TVS की वेबसाइट के मुताबिक TVS Radeon बाइक पर 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6.99 प्रतिशत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 1999 रुपये की EMI का भी ऑफर चल रहा है। Radeon की कीमत 59,925 रुपये से लेकर 74,966 रुपये तक जाती है। ऐसे में इतने ऑफर्स के साथ आपको काफी फायदा होना वाला है। इन सभी ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए TVS की वेबसाइट और डीलरशिप से संपर्क करें। यह बाइक इन सभी ऑफर्स के बिना भी उपलब्ध है।