scriptTVS Radeon offer Pay 1999 EMI and take home bike check all offers | महज 1999 रुपये में घर ले जाओ TVS की ये किफायती बाइक! होंडा ने भी दिया सबसे कम डाउन पेमेंट का ऑफ़र | Patrika News

महज 1999 रुपये में घर ले जाओ TVS की ये किफायती बाइक! होंडा ने भी दिया सबसे कम डाउन पेमेंट का ऑफ़र

Published: Jan 10, 2023 05:00:56 pm

Submitted by:

Bani Kalra

TVS की वेबसाइट के मुताबिक TVS Radeon बाइक पर 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6.99 प्रतिशत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 1999 रुपये की EMI का भी ऑफर चल रहा है।

tvs_bike.jpg

साफ़-सुथरे रास्तों से लेकर खराब रास्तों पर भी TVS Radeon काफी बेहतर चलती है। यह बाइक सीधे तौर पर हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देती है। बाइक का इंजन दमदार है और इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में कई अच्छे ऑफर्स इस महीने देखने को मिल हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं....

TVS की वेबसाइट के मुताबिक TVS Radeon बाइक पर 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6.99 प्रतिशत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 1999 रुपये की EMI का भी ऑफर चल रहा है। Radeon की कीमत 59,925 रुपये से लेकर 74,966 रुपये तक जाती है। ऐसे में इतने ऑफर्स के साथ आपको काफी फायदा होना वाला है। इन सभी ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए TVS की वेबसाइट और डीलरशिप से संपर्क करें। यह बाइक इन सभी ऑफर्स के बिना भी उपलब्ध है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.