scriptबिक्री में खूब चमकी TVS Raider, 106% की ग्रोथ के साथ Honda की इस बाइक छोड़ सकती है पीछे | TVS Raider 125 records highest sale in February 2023 can beat Honda shine | Patrika News

बिक्री में खूब चमकी TVS Raider, 106% की ग्रोथ के साथ Honda की इस बाइक छोड़ सकती है पीछे

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 09:17:05 pm

Submitted by:

Bani Kalra

TVS Raider: कछुए की चाल के साथ TVS Raider आगे बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यह बाइक अपने सेगमेंट में टॉप पर आ सकती है, और ये बात हम नहीं बल्कि सेल्स रिपोर्ट बोल रही है।

tvs_raider.jpg

Best 125cc bikes: भारत में 125cc बाइक सेगमेंट उन लोगों को काफी पसंद आता है जिन्हें पावर के साथ माइलेज भी चाहिए। वैसे इस सेगमेंट में आपको बहुत सारे ऑप्शन तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन जितने भी मॉडल इस समय मौजूद हैं वो सब के सब अच्छे हैं। इस सेगमेंट में होंडा की शाइन 125 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी बिक्री में कमी देखने को मिल रही है। वहीं कछुए की चाल के साथ TVS Raider आगे बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यह बाइक अपने सेगमेंट में टॉप पर आ सकती है, और ये बात हम नहीं बल्कि सेल्स रिपोर्ट बोल रही है। पिछले महीने (फ़रवरी 2023) शाइन की बिक्री में 53.43% की गिरावट देखने को मिली है जबकि TVS Raider की बिक्री में 105.86% की बढ़त हुई है।



होंडा शाइन की बिक्री गिरी और TVS Raider ने पकड़ी रफ़्तार

पिछले महीने (फ़रवरी 2023) Honda Shine 125 ने 35,594 यूनिट्स की बिक्री जबकि बीते साल की समान अवधि में इस बाइक की 81,700 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी इस बार कंपनी इस बाइक की 46,106 यूनिट्स कम बेच पाई, ऐसे में 53.43% का नुकसान कंपनी को हुआ। वहीं धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार बढ़ा रही TVS Raider की पिछले महीने 30,346 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,744 यूनिट्स की बिक्री का रहा है, यानी इस बार कंपनी 15,602 यूनिट्स ज्यादा बेचने में सफल रही है। ऐसे में Raider की बिक्री में 105.86% की बढ़त हुई।



ये दोनों ही बाइक्स 125cc इंजन के साथ आती हैं। कीमत की बात करें तो Shine की एक्स-शो रूम कीमत 78 हजार रूपये से शुरू होती है जबकि Raider की कीमत 87 हजार से शुरू होती है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में Raider काफी बेहतर बाइक है, रोड पर इसकी स्टेबिलिटी काफी सॉलिड है। इस बाइक में शाइन की तुलना में न सिर्फ दमदार इंजन है बल्कि इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

नए फीचर्स के साथ Honda Activa 6G जल्द होगा लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो