scriptभारत में आ रहा है वेस्पा जीटीएस सुपर 125 स्कूटर, इससे होगा मुकाबला | Vespa GTS Super 125 Scooter India launch soon | Patrika News

भारत में आ रहा है वेस्पा जीटीएस सुपर 125 स्कूटर, इससे होगा मुकाबला

Published: Apr 09, 2018 03:12:52 pm

इटैलियन कंपनी पियोजियो भारतीय बाजार में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च करने का प्लान कर रही है। यह स्कूटर वेस्पा जीटीएस सुपर 125 नाम से जाना जाएगा।

Vespa GTS Super 125
भारत में स्कूटर सेगमेंट का मार्केट अभी तेजी से बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी पियोजियो भारतीय बाजार में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च करने का प्लान कर रही है। यह स्कूटर वेस्पा जीटीएस सुपर 125 नाम से जाना जाएगा। सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि यह स्कूटर मई या जून माह तक लॉन्च हो जाएगा। हालांंकि कंपनी की ओर से लॉन्चिग को लेकर को कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इंजन और पॉवर की बात करें तो इसमें 125सीसी का इंजन दिया जाएगा जो कि 12.5 पीएस की पॉवर और 11.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। पियोजियो ने इस स्कूटर को फ्यूल इंजेक्शन (FI) तकनीक से लैस किया गया है। सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस इस स्कूटर के दोनों पहियों में Disc ब्रेक्स दिए जाएंगे। इसे एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा, साथ इसके दोनों पहिए ट्यूबलैस होंगे।
कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस स्कूटर की अनुमानित कीमत 90,000 रुपए के करीब आएगी। लॉन्च होने के बाद वेस्पा जीटीएस सुपर 125 स्कूटर का मुकाबला हीरो के माएस्ट्रो एज 125 से होगा।
कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉवरफुल बाइक निंजा 400 के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली एक्सशोरुम में इसकी कीमत 4.69 लाख रुपए है। बता दें नई निंजा 400 मोटरसाइकिल को नए स्टाइल के साथ उतारा गया है, जो कि कंपनी की फ्लैगशिप निंजा H2 और इसी सीरीज की अन्य बड़ी बाइक्स से प्रभावित है।
बाइक में दिए गए पॉवर की बात करें तो नई बाइक में 399cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 10,000 आरपीएम पर 49 पीएस का पावर और 8,000 आरपीएम पर 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका लिक्विड कूल्ड मोटर 300सीसी मॉडल के मुकाबले 10पीएस का अधिक पावर जेनरेट करता है। नई Ninja 400 ग्रीन कलर में उपलब्ध् होगी। इसका वजन 173 किलोग्राम है। वहीं इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.4 लीटर है।

ट्रेंडिंग वीडियो