scriptPiaggio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्कूटर Vespa Notte 125, मात्र 8,999 रुपये में हो जाएगा आपका | Vespa Notte 125 Special Edition Launched in India | Patrika News

Piaggio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्कूटर Vespa Notte 125, मात्र 8,999 रुपये में हो जाएगा आपका

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2018 09:52:10 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

वेस्पा नोटे 125 (Vespa Notte 125) में 125सीसी का इंजन दिया गया है जो 10.06 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

Piaggio Vespa Notte 125

Vespa ने सबसे सस्ता स्कूटर Notte 125 भारत में किया लॉन्च, सिर्फ 8,999 रुपये देकर ले जाएं घर

इटली की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो ने अपने सबसे बेहतरीन स्कूटर वेस्पा नोटे 125 (Vespa Notte 125) स्‍पेशल एडि‍शन भारत में लॉन्‍च कर दिया है। भारत में पियाजियो के स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और ये स्कूटर एक किफायती स्कूटर है। आइए जानते हैं कैसा है ये स्कूटर और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किए दमदार स्कूटर Xero और Xero+, 110 किमी का दमदार है माइलेज

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में 125सीसी का इंजन है जो 10.06 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टार्क जनरेट करता है। सीवीटी यूनिट से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है।

इस स्कूटर में 11 इंच के एलॉय व्हील, ब्लैक शीशे, ब्लैक ग्रैप रेल्ज, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में सिंगल शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है। इस स्कूटर की कीमत कम करने के लिए इसमें फ्रंट पावर ब्रेक और ट्यूबलेस टायर नहीं हैं। इस स्कूटर को फुल ब्लैक ट्रीटमेंट से तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें- माइलेज के मामले में सब पर भारी है ये भारतीय SUV, कच्ची सड़क और पहाड़ी रास्तों को मिनटों में कर लेती है पार

इन स्कूटरों से होगा मुकाबला
भारत में इस स्कूटर का मुकाबला अप्रीलिया एसआर 125 (Aprilia SR 125), होंडा ग्राजिया 125 (Honda Grazia 125), सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 (Suzuki Burgman Street 125) और टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq 125), जैसे स्कूटरों से सकता है।

ये भी पढ़ें- विंटेज कारों से लेकर Bentley जैसी सुपर लग्जरी कारों के शौकीन हैं जग्गू दादा, खरीद रखी है वो कार जो शाहरुख के पास भी नहीं

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 68,645 रुपये तय की गई है। ये स्कूटर एक स्पेशल एडिशन है, लेकिन फिर भी इसकी कीमत अन्य किसी भी स्कूटर से काफी ज्यादा कम है। इस स्कूटर को सिर्फ 8,999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। बाकि की ईएमआई अपनी सहूलियत के हिसाब से तैयार करवाई जा सकती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो