scriptएक्सीडेंट्स पर लगेगी लगाम, इस कंपनी ने साइकिल सवारों के लिए बनाई पहनने वाली स्मार्ट बाइक लाइट | wavy manufactured wearable bike lights | Patrika News

एक्सीडेंट्स पर लगेगी लगाम, इस कंपनी ने साइकिल सवारों के लिए बनाई पहनने वाली स्मार्ट बाइक लाइट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2019 04:08:34 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

इन वियरिंग बाइक लाइट की मदद से भारी वाहन चालक साइकिलिस्टों को रात में आसानी से पहचान सकेंगें। दरअसल इन वियरिंग बाइक लाइट में लगभग 200 से ज्यादा एलईडी लाइट्स

wearable

एक्सीडेंट्स पर लगेगी लगाम, इस कंपनी ने साइकिल सवारों के लिए बनाई पहनने वाली स्मार्ट बाइक लाइट

नई दिल्ली: रात के समय अंधेरे में हाथ के इशारों को समझने में मुश्किल होती है जिसकी वजह से कई बार एक्सीडेंट हो जाते हैं और लोगों की स्पेशली साइकिल सवारों की जान तक चली जाती है। इन्हीं रोड एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए स्टार्टअप कंपनी WAYV ने खासतौर पर रात में साइकिल चलाने वाले लोगों की रोड सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट बाइक लाइट को पेश किया है जो हारनेस (कवच) और हेलमेट एडाप्टर के रूप में पहना जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो