scriptYamaha की बाइक्स के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, कंपनी ने बढ़ाई प्राइस | yamaha biks price increased, know the new price | Patrika News

Yamaha की बाइक्स के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, कंपनी ने बढ़ाई प्राइस

locationनई दिल्लीPublished: Jul 10, 2019 02:30:30 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

यामाहा मोटरसाइकिल युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है लेकिन इस कंपनी की मोटरसाइकिलों के लिए अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी ।

yamaha

Yamaha की बाइक्स के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, कंपनी ने बढ़ाई प्राइस

नई दिल्ली: अगर आप Yamaha मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपको ये खबर थोड़ा निराश कर सकती है। दरअसल यामाहा ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमत में इजाफा ( price rise ) कर दिया है। यामाहा ने जिन मोटरसाइकिलों की कीमत बढ़ाई है उनमें YZF-R15 V3.0, FZ25, Fazer 25 और FZ-FI सीरीज की बाइक्स शामिल हैं।यामाहा ने अपने फैसले के पीछे की वजह नहीं बताई है।
मात्र 3900 रूपए में घर ले जाएं TVS Jupiter, यहां पढ़ें पूरा ऑफर

इतनी बढ़ाई मोटरसाइकिलों की कीमत-

कंपनी ने बाइक्स की कीमतों में 600 से 1200 रुपये की बढ़ोतरी की है। यामाहा ने अपनी प्रीमियम बाइक YZF-R15 V3.0 की कीमतों में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद बाइक की कीमतें 1.40 लाख रुपये हो गई है।

वहीं बढ़ोतरी के बाद Yamaha FZ25 और Yamaha 25 की कीमतें 1.34 लाख और 1.44 लाख रुपये हो गई है। जबकि यामाहा FZ-FI की कीमत 96,180 रुपये और FZS-FI की कीमत 98,180 रुपये हो गई है।

ये हैं 4 सबसे धाकड़ माइलेज वाली कार, एक लीटर में देती हैं जबरदस्त माइलेज

कंपनी ने हाल ही में लॉन्च Yamaha MT-15 की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। इस बाइक की कीमत 1.36 लाख रुपये है, जबकि Yamaha R15 की कीमतें भी ज्यों की त्यों रखी गई है। वहीं यामाहा ने अपनी YZF-R15 V1 और Fazer 150 बाइक को बंद कर दिया है।

अगले महीने लॉन्च होगी Renault की 7 सीटर कार , लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा

मोटरसाइकिलनई कीमत
Yamaha YZF-R15 V3.01.40 लाख रुपये
Yamaha FZ251.34 लाख
Yamaha 251.44 लाख रुपये
यामाहा FZ-FI96,180 रुपये
Yamaha FZS-FI98,180 रुपये
Yamaha MT-15कोई इजाफा नहीं
  
yamaha
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो