scriptYamaha launches 2023 version of its 125cc scooter range in India | यामाहा ने नए अवतार में 3 स्कूटर किये लॉन्च, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से मिलेगी अब ज्यादा माइलेज | Patrika News

यामाहा ने नए अवतार में 3 स्कूटर किये लॉन्च, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से मिलेगी अब ज्यादा माइलेज

Published: Feb 20, 2023 12:38:14 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Yamaha New 125cc scooter: साल 2023 के लिए यामाहा ने अपने 125 cc स्कूटर Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid को अपडेट करके पेश किया है। इन नए मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव किये गये हैं। आइये जानते हैं...

yamaha.jpg


Yamaha:
अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए यामाहा मोटर इंडिया ने अपने मौजूदा स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च किया है। यामाहा ने Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid को मार्केट में पेश किया है। इन सभी स्कूटर्स में कंपनी ने कॉस्मेटिक अपडेट किये हैं। कंपनी को उम्मीद है फ्रेश मॉडल सेल में इजाफा करने में मदद करेंगे। यामाहा के स्कूटर टेक्नोलॉजी के मामले में बेहतर जरूर हैं लेकिन डिजाइन के ममाले में भारतीय ग्राहकों को लुभा पाने में असफल ही रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम इन तीनों स्कूटर्स के बारे में आपको जानाकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि अब इनमें आपको क्या कुछ ने और खास देखने को मिलने वाला है। यानी अगर आप इस समय एक नया 125cc इंजन वाला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप यामाहा के इन नए मॉडल्स के बारे में यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.