scriptDark Night variant के साथ यामाहा ने पेश किए ये तीन नए बाइक और स्कूटर | Patrika News
बाइक

Dark Night variant के साथ यामाहा ने पेश किए ये तीन नए बाइक और स्कूटर

4 Photos
7 years ago
1/4
यामाहा मोटर प्राइवेंट लिमिटेड ने डार्क नाइट संस्करण के तहत अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर के नए वेरिएंट्स को पेश किया है। इस नए संस्करण के तहत FZ-S FI, Saluto RX and Cygnus Ray ZR डिस्क ब्रेक मॉडल के तहत उतार गए हैं। कीमत की बात करें तो यामाहा की नई FZ-S FI बाइक के डार्क नाइट एडिशन की कीमत 84,012 रुपए है जबकि सैलुटो आरएक्स की कीमत 48,721 रुपए और साइग्नस रे जेडआर डिस्क ब्रेक की कीमत 56,898 रुपए निर्धारित की गई है।
2/4
Yamaha FZ-S FI मोटरसाइकिल के डार्क नाइट संस्करण में 149सीसी एयर कूल्ड, ईंधन इंजेक्शन इंजन से 13 वीपीपी और 12.8 एनएम टोक़ के उत्पादन से बिजली खींचता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स लैस है।
3/4
Yamaha cygnus ray zr (डिस्क ब्रेक) बाइक में भी 113सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7.10 बीएचपी की पॉवर के साथ 8.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन को वी-बेल्ट ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
4/4
Yamaha Saluto rx का डार्क नाइट संस्करण 110सीसी एयर कूल्ड इंजन 7.37 बीएचपी की पॉवर के साथ 8.5 एनएम टॉर्क का उत्पादन करता है। इसका इंजन 4—स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.