script4 घंटे चार्ज करने पर 119 किलोमीटर तक चलती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत | Patrika News
बाइक

4 घंटे चार्ज करने पर 119 किलोमीटर तक चलती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

3 Photos
7 years ago
1/3
बाइक के नाम में DS शब्द इस्तेमाल हुआ है जिसका मतलब है डुअल स्पॉर्ट। यानि यह बाइक हर तरह के रास्ते के अनुरूप अपने आप को ढ़ाल लेती है। चाहे टेरेन हो, धूल, मिट्टी या पहाड़, यह बाइक हर जगह दौड़ सकती है। इसमें अजस्टबल सस्पेंशन दिया गया है। इसकी बॉडी ऐल्युमिनियम के हल्के फ्रेम पर बनाई गई है। मॉडल 3 कार की ही तरह इसमें क्लचलेस ड्राइविंग होती है। पिछले जीरो डीएस मॉडल्स के मुकाबले यह बाइक 19 फीसदी अधिक टॉर्क जेनरेट करती है। इसके साथ ही इसकी ताकत में भी 11 फीसदी का इजाफा किया गया है।
2/3
यूएस बाइक मेकर कंपनी जीरो मोटरसाइकिल ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ZERO DS ZF6.5 को पेश किया है। इस बाइक की कीमत 10,995 डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) रखी गई है। इसे दुनिया की सबसे सस्ती बाइक भी कहा जा रहा है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 119 किलोमीटर का सफर आराम से तय कर सकती है। अगली स्लाइड में जानें बाइक की खासियत
3/3
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल हेडलाइट दी गई है। साथ ही इसमें हाई-सीट हेंडलबार को भी शामिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को क्लासिक टियरड्राप शेप में तैयार किया गया है। यह बाइक फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है। लेकिन यदि किसी सुपरचार्जर से इसे चार्ज करेंगे तो यह 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। इसकी टॉप स्पीड 160 kmph है। इस बाइक में मोटे Pirelli टायर्स लगाए गए है। अगली स्लाइड में जानें बाइक के स्पेसिफिकेश के बारे में
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.