script649cc के दमदार इंजन के साथ Kawasaki ने भारत में लॉन्च की 2018 Versys बाइक | 2018 Kawasaki Versys 650 Launched In India at RS 6-50 lakh | Patrika News

649cc के दमदार इंजन के साथ Kawasaki ने भारत में लॉन्च की 2018 Versys बाइक

Published: Nov 15, 2017 07:18:33 pm

जापानी वाहन निर्माता कम्पनी कावासाकी की इंडिया विंग ने भारत में अपनी नई एडवेंचरर बाइक 2018 Versys 650 को लॉन्च कर दिया है

2018 Kawasaki Versys 650
जापानी वाहन निर्माता कम्पनी कावासाकी की इंडिया विंग ने भारत में अपनी नई एडवेंचरर बाइक 2018 Versys 650 को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली एक्सशोरूम में इस बाइक की कीमत 6.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। कंपनी ने इस बाइक की प्री—बुकिंग्स आज से शुरू कर दी है और आने वाले कुछ हफ्तो में यह बाइक बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध होगी।
आपको बता दें कावासाकी इंडिया ने इस एडवेंचरर टूरर मोटरसाइकिल को ग्रीन और ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया है। वहीं बात करें बाइक में लगे इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की तो इस मोटरसाइकिल में लिक्वड कूल्ड 649cc का पैरल ट्विन इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 68bhp की पावर के साथ 64 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में अडजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कन्सोल दिया गया है जो डिजिटल गियर पोजीशन इंडिकेटर को शो करता है। 2018 Versys 650 बाइक में राइडर की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। इसके रियर में ABS के साथ 250mm की ***** ब्रेक दी गई हैं वहीं इसके फ्रंट में दो 300mm साइज की बड़ी ***** ब्रेक्स लगाई गई है जो कि तेज रफ्तार पर भी मोटरकसाइकिल को आसानी से रोकने में मदद करती है।
बता दें इस बाइक को लॉन्च करने से दो पहले यानि 13 नवंबर को कावासाकी ने अपनी लोकप्रिय बाइक निंजा 650 का KRT एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। निंजा 650 के स्पेशल एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए रखी गई है। बता दें KRT का मतलब है कावासाकी रेसिंग टीम। कंपनी ने इस बाइक को रेसिंग कलर्स – ब्लैक, ग्रे और ग्रीन के साथ नए रेसिंग बाइक स्टाइल के साथ मार्केट में पेश किया है। इस बाइक में मैकेनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें सिर्फ नए कलर्स और ग्राफिक्स में बदलाव देखने को मिले है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो