बाइक रिव्‍यूज

28 जनवरी को लॉन्च होगा Ather 450x, जानें इसके फीचर्स

एथर वर्तमान में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ाने में लगी हुई है, इसलिए अब एक नए लिमिटेड एडिशन मॉडल को लेकर आ रही है।

नई दिल्लीJan 20, 2020 / 04:05 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: एथर एनर्जी भारत में 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लिमिटेड एडिशन मॉडल 450एक्स लाने जा रहा है। कंपनी इस लिमिटेड एडीशन स्कूटर को 28 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है।

एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई दिल्ली में पेश किया जाना है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सिर्फ चुनिंदा यूनिट ही उपलब्ध कराने वाली है, कंपनी ने इसे ‘एथर 450एक्स: सुपर स्कूटर’ नाम दिया है।

अब भारत में चलेंगे अमेजन के इलेक्ट्रिक रिक्शा, जेफ बेजोस ने दिखाई पहली झलक

फीचर्स – Ather 450x पहले से अधिक इंटेलीजेंस होगी कंपनी इसमें कई नए कनेक्टिंग फीचर्स जोड़ सकती है, ताकि यह बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

एथर वर्तमान में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ाने में लगी हुई है, इसलिए अब एक नए लिमिटेड एडिशन मॉडल को लेकर आ रही है।

कल लॉन्च होगी Hyundai Aura, Dzire और Amaze को देगी टक्कर

कीमत- एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन नए अपडेट के साथ इसकी लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत में वृद्धि हो सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है। सेगमेंट में एथर अपने प्रभाव को लगातार बढ़ा रही है

Home / Automobile / Bike Reviews / 28 जनवरी को लॉन्च होगा Ather 450x, जानें इसके फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.