नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2022 12:01:59 pm
Bhavana Chaudhary
कुछ दिन Ather 450X Electric Scooter से लगातार यात्रा करने के बाद पता चला कि वाक़ई ईवी की दौड़ में यह स्कूटर अपनी अहम जगह बना पा रहा है। अपने इस लेख में हमनें इस स्कूटर पर अपनी रिर्पोट शेयर की है, जिसमें आपको इसके फीचर, रेंज और चार्जिंग समय की पूरी जानकारी मिलेगी।
भावना चौधरी। Ather 450 X Review Part 1: भारत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का हब बनता जा रहा है, एक के बाद एक वाहन निर्माता कंपनी इस सेगमेंट की तरफ रुख कर रही हैं, और जो पहले से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर चुकी हैं, वे इन्हें अपडेट कर रही हैं। Ather ने हाल ही में 450X और 450 Plus के लिए SmartEco मोड पेश किया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टईको मोड को खासतौर पर 'TrueRange' के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर के साथ हमें एक लंबी यात्रा करने का मौका मिला और इस बीच इस स्कूटर की जो भी जानाकरी निकल कर सामने आई वह हम आपसे साझा करने जा रहे हैं।