scriptAther 450X Long term Review Charging, Range and Best Features report | Ather 450X Long Term Review Part 1 : आम जिदंगी के लिए एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 24 रुपये में कराता है 80km का सफर | Patrika News

Ather 450X Long Term Review Part 1 : आम जिदंगी के लिए एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 24 रुपये में कराता है 80km का सफर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2022 12:01:59 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

कुछ दिन Ather 450X Electric Scooter से लगातार यात्रा करने के बाद पता चला कि वाक़ई ईवी की दौड़ में यह स्कूटर अपनी अहम जगह बना पा रहा है। अपने इस लेख में हमनें इस स्कूटर पर अपनी रिर्पोट शेयर की है, जिसमें आपको इसके फीचर, रेंज और चार्जिंग समय की पूरी जानकारी मिलेगी।

ather_reveiw-amp.jpg
Ather 450 X Review

भावना चौधरी। Ather 450 X Review Part 1: भारत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का हब बनता जा रहा है, एक के बाद एक वाहन निर्माता कंपनी इस सेगमेंट की तरफ रुख कर रही हैं, और जो पहले से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर चुकी हैं, वे इन्हें अपडेट कर रही हैं। Ather ने हाल ही में 450X और 450 Plus के लिए SmartEco मोड पेश किया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टईको मोड को खासतौर पर 'TrueRange' के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर के साथ हमें एक लंबी यात्रा करने का मौका मिला और इस बीच इस स्कूटर की जो भी जानाकरी निकल कर सामने आई वह हम आपसे साझा करने जा रहे हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.