बाइक रिव्‍यूज

Auto Expo 2020 : Suzuki ने पेश की V-Strom 650 XT BS6, लुक में नहीं हुआ है ज्यादा बदलाव

इस मॉडल को कंपनी की अन्य पॉपुलर बाइक्स Suzuki Gixxer सीरीज, 155 cc Suzuki Gixxer और Suzuki Gixxer SF 250 के साथ ही पेश किया गया है।

Feb 09, 2020 / 02:55 pm

Vineet Singh

Suzuki V-Strom 650 XT BS6

नई दिल्ली : Auto Expo 2020 शुरू हो चुका है जिसमें देश विदेश की कई नामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इन कंपनियों में बाइक और कार निर्माता कंपनियां शामिल हैं। आपको बता दें कि इस इवेंट में Suzuki V-Strom 650 XT BS6 मॉडल पेश किया गया है। इस मॉडल को कंपनी की अन्य पॉपुलर बाइक्स Suzuki Gixxer सीरीज, 155 cc Suzuki Gixxer और Suzuki Gixxer SF 250 के साथ ही पेश किया गया है।

बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। Suzuki V-Strom 650 XT ने इस बाइक के ज्यादातर हिस्से साल 2019 वाली Suzuki V-Strom 650 XT जैसे ही रखे हैं। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट पार्ट, इसकी बीक और इसके फ्यूल टैंक पर ज्यादातर बदलाव किए हैं।

अपडेटेड मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल V-Strom 650 XT अब भारत स्टेज VI ( BS6 ) उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो गई है। हालांकि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इंजन समान 645 cc, पैरेलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर के साथ आता है और यह नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। अगर इसके BS4 मॉडल की बात करें तो V-Strom 650 XT में 8,800 rpm पर अधिकतम 70 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 62 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

इंस्ट्रूमेंट पैनल की बात करें तो इसमें समान पार्ट डिजिटल, पार्ट एनालॉग यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जो कि BS4 मॉडल में मिलता है। इसके अलावा इसमें मिरर्स, विंडशील्फ, हैंडलबार, सस्पेंशन, व्हील्स और टायर्स समान पुरानी बाइक की तरह ही दिए हैं। मौजूदा Suzuki V-Strom 650 XT की कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। अपडेटेड BS6 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 XT की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Home / Automobile / Bike Reviews / Auto Expo 2020 : Suzuki ने पेश की V-Strom 650 XT BS6, लुक में नहीं हुआ है ज्यादा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.