script1 लीटर में 90 किमी दौड़ती है Bajaj CT 100, कीमत है महज 33,402 रुपये | Bajaj CT 100 is Cheapest Indian Bike | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

1 लीटर में 90 किमी दौड़ती है Bajaj CT 100, कीमत है महज 33,402 रुपये

ये बाइक है Bajaj CT 100, जो बेहतरीन खासियतों से लैस है। तो चलिए आज हम आपको इस बाइक के इंजन, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।
 

Feb 20, 2020 / 05:45 pm

Vineet Singh

Cheapest Indian Bike

Cheapest Indian Bike

नई दिल्ली: अगर आप ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और आपको बाइक खरीदनी है जो बेहतरीन माइलेज भी दे साथ ही साथ इसकी कीमत भी कम हो, तो आज हम आपको भारत की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। ये बाइक है Bajaj CT 100 , जो बेहतरीन खासियतों से लैस है। तो चलिए आज हम आपको इस बाइक के इंजन, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।
इंजन और पावर

Bajaj CT 100 में 102cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। ये इंजन 7500 rpm पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT 100 के तीनों वेरिएंट्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। ये बाइक 90kmpl तक का मैक्सिमम माइलेज देती है।
फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक और रियर में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में CBS के साथ 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया जाता है।
कीमत वेरिएंट के हिसाब से

Bajaj CT 100 KS SPOKE (BS4): 33,402 रुपये
Bajaj CT 100 KS ALLOY (BS4): 33,997 रुपये
Bajaj CT 100 ES ALLOY (BS4): 41,837 रुपये
Bajaj CT 100 ES ALLOY (BS6): 48,472 रुपये
Bajaj CT 100 KS ALLOY (BS6): 40,794 रुपये

Home / Automobile / Bike Reviews / 1 लीटर में 90 किमी दौड़ती है Bajaj CT 100, कीमत है महज 33,402 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो