scriptबजाज पल्सर ने पार किया 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में हुआ इजाफा | Bajaj Pulsar crosses 1 crore sales mark till November 2017 | Patrika News

बजाज पल्सर ने पार किया 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में हुआ इजाफा

Published: Dec 05, 2017 04:59:09 pm

कंपनी ने बजाज पल्सर की लॉन्चिग से लेकर नवंबर 2017 तक इस मॉडल की 1 करोड़ से ज्यादा बाइक्स की बिक्री यह रिकॉर्ड बनाया।

Bajaj Pulsar
बीता नवंबर माह टू-व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी बजाज आॅटो के लिए काफी लक्की रहा। इस माह में कंपनी ने कमर्शिलय गाड़ियों की बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही टू-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में भी इजाफा प्राप्त किया। इसके अलावा कंपनी की पॉपुलर बाइक पल्सर ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया।
बजाज आॅटो की ओर से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने बजाज पल्सर की लॉन्चिग से लेकर नवंबर 2017 तक इस मॉडल की 1 करोड़ से ज्यादा बाइक्स की बिक्री यह रिकॉर्ड बनाया। बता दें कंपनी ने इस बाइक को साल 2001 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इसके कई मॉडल्स मार्केट में आ चुके हैं। शुरुआत में 150 सीसी इंजन के साथ इसे लॉन्च किया गया था, इसके बाद 180 सीसी, 135 सीसी, 200 सीसी और 220 सीसी जैसी अलग-अलग क्षमताओं के साथ भी उतारा गया है।
इसके अलावा नवंबर माह के दौरान कंपनी ने कमर्शियल गाड़ियों की मासिक बिक्री का रिकॉर्ड कंपनी ने तोड़ा है। कंपनी ने नंबर के दौरान घरेलू मार्केट में 37,887 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है जो अब तक की सबसे अधिक मासिक सेल है। वहीं बात करें एक्सपोर्ट की तो कंपनी ने नवंबर के दौरान एक्सपोर्ट मार्केट में 24,601 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है, पिछले साल नवंबर के दौरान घरेलू मार्केट में सिर्फ 14,758 और एक्सपोर्ट मार्केट में 17,433 कमर्शियल गाड़ियों की सेल की थी।
बाइक्स की बिक्री पर गौर फरमाए तो नवंबर के दौरान बजाज ऑटो की घरेलू मार्केट में बाइक सेल 1,41,948 गाड़ियों की रही है जबकि पिछले साल इस दौरान 1,39,765 बाइक्स की सेल हुई थी। इस साल नवंबर में 1,22,022 बाइक्स का एक्सपोर्ट हुआ है जबकि पिछली साल यह आंकड़ा 97,992 बाइक्स का रहा था।
वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते नवंबर में 14.1 फीसदी की ग्रोथ के साथ 154,600 यूनिट्स कारें बेंची। आपको बता दें यह ग्रोथ पिछले साल नवंबर 2016 माह के आधार पर निकाली गई है। इस साल नवंबर माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 145,300 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि 9,300 वाहनों का निर्यात किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो