scriptकावासाकी ने भारत में लॉन्च की नई निंजा 400 बाइक, कीमत 4.69 लाख रुपए | Kawasaki India launches New Ninja 400 bike at RS 4-69 lakh | Patrika News

कावासाकी ने भारत में लॉन्च की नई निंजा 400 बाइक, कीमत 4.69 लाख रुपए

Published: Apr 02, 2018 05:58:38 pm

कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉवरफुल बाइक निंजा 400 के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली एक्सशोरुम में इसकी कीमत 4.69 लाख रुपए है

New Ninja 400 bike
कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉवरफुल बाइक निंजा 400 के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली एक्सशोरुम में इसकी कीमत 4.69 लाख रुपए है। बता दें नई निंजा 400 मोटरसाइकिल को नए स्टाइल के साथ उतारा गया है, जो कि कंपनी की फ्लैगशिप निंजा H2 और इसी सीरीज की अन्य बड़ी बाइक्स से प्रभावित है।
बाइक में दिए गए पॉवर की बात करें तो नई बाइक में 399cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 10,000 आरपीएम पर 49 पीएस का पावर और 8,000 आरपीएम पर 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका लिक्विड कूल्ड मोटर 300सीसी मॉडल के मुकाबले 10पीएस का अधिक पावर जेनरेट करता है। नई Ninja 400 ग्रीन कलर में उपलब्ध् होगी। इसका वजन 173 किलोग्राम है। वहीं इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.4 लीटर है।
नई बाइक का टेललाइट डिजाइन 2016 Ninja ZX-10R से इंस्पायर्ड है। इसमें निंजा 650 जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। Ninja 400 को नए ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जो कि निंजा 300 से हल्का है। इसमें 41mm के फ्रंट फॉर्क्स, अजस्टबल रियर मोनोशॉक और बड़ा 310mm फ्रंट डिक ब्रेक दिया गया है।
इसके लॉन्चिग के मौके पर इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने कहा कि निंजा 300 को मुख्य रूप से बिगनर्स के लिए और निंजा 650 को अनुभवी राइडर्स के लिए बनाया गया है। निंजा 400 उनके लिए है जो 300 और 650 सीसी के बीच स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के इच्छुक हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नई निंजा 400 बाइक यूथ को कितना पसंद आती है।
होंडा ने अपनी CB हॉर्नेट 160R मोटरसाइकिल को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 84,675 रुपए रखी गई है। बता दें कंपनी ने इसे पिछले माह हुए आॅटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस किया था। ग्राहकों को अब यह बाइक चार वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, CBS, ABS और ABS डिलक्स में उपलब्ध होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो