बाइक रिव्‍यूज

एक नहीं होते ड्रम ब्रेक और disc ब्रेक, न करें एक समझने की गलती

बाइक चलाने का मतलब ये नहीं होता कि लोगों को उसकी मशीनरी के बारे में सब पता हो ऐसा ही ब्रेक्स के साथ होता है। अगर आपको भी कुछ बातों के बारे में महीं पता तो पढ़े ये आर्टिकल

Sep 10, 2019 / 04:47 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: आजकल मोटरसाइकिल के ब्रेक्स काफी इंपार्टेंट हो चुके हैं। लगभग हर कंपनी बाइक्स में drum ब्रेक या disc और ड्रम ब्रेक के कॉम्बीनेशन देती हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग दोनो तरह के ब्रेक्स के अंतर को नहीं समझ पाते। क्या आप जानते हैं कि इन दोनो में से कौन सा ब्रेक बेहतर है या फिर इनके क्या फायदे और नुकसान हैं? अगर आप भी इस बात से वाकिफ नहीं है तो तो पढ़ें ये आर्टिकल

Home / Automobile / Bike Reviews / एक नहीं होते ड्रम ब्रेक और disc ब्रेक, न करें एक समझने की गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.