नई दिल्ली : मार्केट में लगातार इनोवेशन होते रहते हैं। टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बेहद ही शानदार बाइक का आगाज होने वाला है । Lazareth कंपनी 4 पहियों वाली बाइक पर काम कर रही है और बहुत ही जल्द ये बाइक मार्केट में दस्तक दे सकती है। अगर ये कहा जाए कि ये कंपनी कंवेशनल बाइक बनाती ही नहीं है तो गलत नहीं होगा इसका सुबूत है इस कंपनी की वेबसाइट ।
इस वेबसाइट पर आपको एक से बढ़कर एक बाइक्स दिखती हैं और इनमें 4 पहियों वाली बाइक भी शामिल हैं। Lazareth की LM 410 में चार पहिए दिए गए हैं और इसके साथ ही शानदार Yamaha R1 इंजन मौजूद है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की कुछ खास बातें -
लुक्स और कीमत- चार पहिए वाली इस बाइक का लुक शानदार है और यह बिल्कुल सीधे खड़ी हो सकती है। वाइड टायर बाइस होने के बावजूद ये बाइक बेहद शानदार दिखती है। LM 410 के पॉपुलर होने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। यह बाइक बिक्री के लिए EUR 100,000 (लगभग 77.39 लाख रुपये) में उपलब्ध होगी।
LM 410 में जहां R1 इंजन दिया गया है। वहीं इससे पहले के मॉडल में एक बड़ा 470 bhp वाला Maserati V8 कार इंजन था। इस बाइक को 2016 के जेनेवा मोटर शो ( GENEVA MOTOR SHOW ) में पेश किया गया था जहां इस बाइक ने धमाल मचाया था।
Pragati Bajpai