scriptUM ने उतारी पहली गियर वाली इलैक्ट्रिक क्रूज़र बाइक, देखिए खास तस्वीरें | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

UM ने उतारी पहली गियर वाली इलैक्ट्रिक क्रूज़र बाइक, देखिए खास तस्वीरें

4 Photos
6 years ago
1/4

UM मोटरसाइकल ने हाल ही में आयोजित हुए आॅटो एक्सपो 2018 में अपनी पहली इलैक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकल UM रेनेगेड थॉर से पर्दा उठाया था। बता दें रेनेगेड थॉर ना सिर्फ भारत में पहली इलैक्ट्रिक क्रूज़र बाइक है बल्कि दुनिया की पहली गियर वाली इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल भी है जिसका वैश्विक डेब्यू भी भारत में ही किया गया है।

2/4

कंपनी दिल्ली एक्सशोरूम में इसकी कीमत 4.9 लाख रुपए के आसपास रखेगी। ऐसी उम्मीद है कि यह बाइक इस साल के अंत तक या 2019 की शुरुआत में लोगों को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी ने इस क्रूज़र बाइक को नीची कद-काठी वाला बनाया है और अगला व्हील जहां 17-इंच का है, वहीं पिछले हिस्से में 15-इंच का व्हील दिया गया है जिससे मोटरसाइकल को क्रूज़र लुक मिलता है।

3/4

इसकी बैटरी को तीन तरह के पावर ऑप्शन्स के साथ उतारा जाएगा, जिसमें लो-रेन्ज 7.5 किवॉ यूनिट दी गई है जो 81 किमी तक चलाई जा सकती है, मिड-रेन्ज 15 किवॉ बैटरी यूनिट जिसकी रेन्ज 149 किमी तक है और अंत में टॉप स्पेसिफिकेशन 27 किवॉ बैटरी मिलेगी जिसे 270 किमी तक एक चार्ज में इस्तेमाल किया जा सकता है।

4/4

रेनेगेड थॉर में लगी इलैक्ट्रिक मोटर कुल 40 bhp पावर और 70 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। इस मोटरसाइकल की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। UM रेनेगेड थॉर एक गियर वाली इलैक्ट्रिक टू—व्हीलर है जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ हाईड्रोलिक क्लच और कंट्रोलर के साथ लिक्विड-कूल्ड मोटर के साथ आता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.