scriptयामाहा ने लॉन्च की रेसिंग बाइक WR450F Rally Replica, जानें क्या है खास | Yamaha launches Racing bike WR450F Rally Replica | Patrika News

यामाहा ने लॉन्च की रेसिंग बाइक WR450F Rally Replica, जानें क्या है खास

Published: Aug 29, 2017 03:05:00 pm

यामाहा की इस रेसिंग बाइक में 449cc का सिंगल सिलेंडर 4—स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। यह इंजन 5—स्पीड ट्रांसमिशन और फाइनल चेन ड्राइव से लैस है

Yamaha WR450F Rally Replica

Yamaha WR450F Rally Replica

दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा ने अपनी बहुप्रतीक्षित रेसिंग बाइक 2018 WR450F Rally Replica को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को आधिकारिक यामाहा Rally team के द्वारा पहले ही इस्तेमाल किया जा चुका है। इसकी आॅरिजनल बाइक अपने जीत के फेमस है। इसे रैली रेड और FIM वर्ल्ड एंड्यूरो सरीखी रेसिंग चैंपियनशिप्स में भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की तरफ से अभी इसके परफॉर्मेंस फिगर लीक नहीं किए गए है। अगली स्लाइड्स में जानें
यामाहा की इस रेसिंग बाइक में 449cc का सिंगल सिलेंडर 4—स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। यह इंजन 5—स्पीड ट्रांसमिशन और फाइनल चेन ड्राइव से लैस है। इस आॅफ रोडर मोटरसाइकल में स्पोर्ट्स टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में लिंक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में 21 इंच फ्रंट वील और 18 इंच का रियर वील दिया गया है।
290mm का फ्रंट **** ब्रेक और 245mm का रियर व्हील ब्रेक इसे एक खास बाइक बनाते हैं। इस बाइक में 31 लीटर ईंधन स्टोरेज क्षमता वाला टैंक दिया गया है, जो कि रेसिंग के हिसास से परफेक्ट है। जो लोग इस बाइक को खरीदना चाहते है,उन्हें यामाहा 2018 डकार रैली में पार्टिसिपेट करने का भी मौका प्रदान कर रही है।

इससे पहले यामाहा मोटर इंडिया भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक फेजर 25 को लॉन्च की है। जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,29,335 रुपए है। Fazer 25 कोई नई मोटरसाइकिल नहीं है बल्कि यह यामाहा की पुरानी बाइक FZ25 का अपग्रेटेड वर्जन है। इस बाइक को दो कलर्स के साथ पेश किया गया है और यह ग्राहकों सितंबर माह तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकेगी। इस बाइक में 249 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 8000 RPM पर 20bhp की अधिकतम पॉवर और 6000 RPM पर 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5—स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक का kerb weight 154 किलोग्राम है जो कि FZ25 से 6 किलोग्राम अधिक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो