बिलासपुर. शहर में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में किए गए प्रयास अब तक विफल रहे हैं। हालांकि सुविधाएं मिली हैं, लेकिन वह भी नाममात्र की। शहर का दायरा बढ़ा दिया गया, लेकिन नए क्षेत्र आज भी ग्रामीण क्षेत्रों से कम नहीं हैं। हवाई सेवा शुरू हो गई, लेकिन लाइट लैंडिंग कम शुरू होगी, यह पता नहीं। ऐसे में शहर को बी-ग्रेड सिटी का दर्जा कैसे मिलेगा, इसपर जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर दोष मढ रहे हैं।