scriptयुवती से मोबाइल लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ाया | 1 accused of mobile robbery caught | Patrika News

युवती से मोबाइल लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ाया

locationबिलासपुरPublished: Sep 21, 2020 11:58:32 pm

Submitted by:

CG Desk

– कोरबा से चोरी का 1 लाख रुपए का लोहे का छड़ लेकर शहर आ रहे चालक को पुलिस ने रविवार की रात पकड़ा।

used to rob to give expensive gifts to girlfriend

used to rob to give expensive gifts to girlfriend

बिलासपुर. सरकंडा जैन मंदिर के पास ७ सितंबर की रात युवती से मोबाइल लूटपाट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को पकड़ा। सरकंडा पुलिस के अनुसार ७ सितंबर को रात साढ़े ९ बजे एक युवती जैन मंदिर मुख्य मार्ग पर टलहते हुए मोबाइल पर परिचित से बातें कर रही थी, तभी बाइक से २ युवक पीछे से आए और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर किया था। लूट के मोबाइल को लोकेशन ट्रेस करने साइबर सेल को आईएमईआई नंबर भेजा गया था। लूट के मोबाइल का उपयोग करते चिंगराजपारा निवासी मयंक सूर्यवंशी उर्फ शनि पिता प्रहलाद (१८) को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी किशन सूर्यवंशी के साथ मिलकर मोबाइल लूटना स्वीकार किया। आरोपी किशन फरार है। पुलिस ने आरोपी मयंक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा से लेकर आ रहा था १ लाख का छड़, पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. कोरबा से चोरी का १ लाख रुपए का लोहे का छड़ लेकर शहर आ रहे चालक को पुलिस ने रविवार की रात पकड़ा। सरकंडा पुलिस के अनुसार रविवार की रात मुखबिर से थाने में सूचना मिली कि स्वराज माजदा सीजी ११ एबी १७०७ में चालक कोरबा से चोरी का लोहे का छड़ और अन्य सामान लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने बहतराई चौक के पास रविवार की रात वाहन को रोकवाया। स्वराज माजदा में लोहे के छड़, वाहन के चेचिस और अन्य सामान भरा था। चालक अश्वनी कुर्रे पिता उदयराम (३६) निवासी बहतराई के पास लोहे के छड़ व अन्य सामान के दस्तावेज नहीं थे। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा ४१(१-४ ) /३७९के तहत अपराध दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो