scriptसार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी,11थाना पुलिस ने अभियान चला पकड़े 6 दर्जन से अधिक आरोपी | 11 police station caught more accused | Patrika News

सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी,11थाना पुलिस ने अभियान चला पकड़े 6 दर्जन से अधिक आरोपी

locationबिलासपुरPublished: Dec 02, 2019 12:34:21 pm

Submitted by:

Murari Soni

पत्रिका के लगातार चलाए जा रहे मुहिम के बाद जागा पुलिस महकमा

सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी,11थाना पुलिस ने अभियान चला पकड़े 6 दर्जन से अधिक आरोपी

सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी,11थाना पुलिस ने अभियान चला पकड़े 6 दर्जन से अधिक आरोपी

सार्वजनिक स्थलों पर होती शराबखोरी

बिलासपुर. पत्रिका के लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद सक्रियता दिखाते हुए जिला पुलिस बल के निर्देश पर 11 थाना पुलिस ने सार्वजनिक क्षेत्र में शराबखोरी करने वाले 6 दर्जन आरोपियों को पकड़ा है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने अलग-अलग 10 प्रकरण दर्ज कर 11 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने 5 प्रकरण में 5 आरोपियों को पकडऩा शो किया है। तारबाहर पुलिस ने 7, तोरवा थाना पुलिस ने 5, सरकंडा थाना पुलिस ने 12, सिरगिट्टी थाना पुलिस ने 10, कोनी थाना पुलिस ने 4 और चकरभाठा थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़कर 6 प्रकरण दर्ज किए हैं।

9 थानों और 4 चौकियों में नहीं खुला खाता

एएसपी ओपी शर्मा के आदेश के बाद भी जिले के सकरी, तखतपुर, रतनपुर,कोटा, मस्तूरी, पचपेड़ी, गौरेला, मरवाही पुलिस ने शराबियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की । इसी तरह जूना पारा, कोटमी, मल्हार और बेलगहना चौकी पुलिस की ओर से भी एक भी कार्रवाई नहीं की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो