scriptजिला पुलिस बल में 110 पॉजिटिव, प्रतिदिन हो रही जांच में कर्मचारी मिल रहे हैं संक्रमित | 110 corona positive in district police force | Patrika News

जिला पुलिस बल में 110 पॉजिटिव, प्रतिदिन हो रही जांच में कर्मचारी मिल रहे हैं संक्रमित

locationबिलासपुरPublished: Sep 13, 2020 11:31:42 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से संक्रमित होने वालों में पुलिस कर्मचारी भी पीछे नहीं है। जिला पुलिस बल में कार्यरत 110 अधिकारी और कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी से सीपत में पदस्थ रहे टीआई मान सिंह राठिया की मौत हो चुकी है।

जिला पुलिस बल में 110 पॉजिटिव, प्रतिदिन हो रही जांच में कर्मचारी मिल रहे हैं संक्रमित

जिला पुलिस बल में 110 पॉजिटिव, प्रतिदिन हो रही जांच में कर्मचारी मिल रहे हैं संक्रमित

बिलासपुर. जिला पुलिस बल में कार्यरत पुलिस कर्मचारी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं। एक थानेदार की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है। बीमार होने के बाद 4 कर्मचारी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 106 कर्मचारियों का उपचार चल रहा है। २१ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं 87 अधिकारी और कर्मचारी होम आइसोलेशन पर हैं।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से संक्रमित होने वालों में पुलिस कर्मचारी भी पीछे नहीं है। जिला पुलिस बल में कार्यरत 110 अधिकारी और कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी से सीपत में पदस्थ रहे टीआई मान सिंह राठिया की मौत हो चुकी है।

बीमार अधिकारी और कर्मचारियों को होम आईसोलेशन और अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी संक्रमित हुए हैं। इनमें जिले में कार्यरत 7 कर्मचारियों के परिवार के 8 सदस्य संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमित होने वाले अधिकारी औश्र कर्मचारी थानों, पुलिस लाइन, सीएसपी, एसडीओपी, एसबी , ट्रैफिक थाना, जिला विशेष शाखा और चौकियों के कर्मचारी शामिल हैं।

जिले में कोरोनो संक्रमित अधिकारी व कर्मचारी

पद – संख्या
डीएसपी-3

निरीक्षक-7
एसआई-7

एएसआई-3
हवलदार-14

आरक्षक-66
महिला आरक्षक-9

21 अस्पताल में भर्ती, 87 होम आईसोलेशन पर

जिले में कार्यरत 21 कर्मचारियों को स्थिति खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है,जिनमें 1 एसआई, 1 एएसआई,5 हवलदार, 13 आरक्षक और 1 महिला आरक्षक शामिल हैं।वहीं वहीं होम आईसोलेशन पर 6 टीआई, 6 एसआई, 2 एएसआई, 8 हवलदार, 57 आरक्षक और 8 महिला आरक्षक हैं।
बाक्स

जिले में सुरक्षा विभाग से जुड़े कोरोना संक्रमित
जिला पुलिस बल- 110

स्पेशल ब्रांच-3
एमटी वर्कशॉप-1

सीएएफ-6
12 वीं बटालियन-3

सीआरपीएफ-27

एसपी को करना पड़ा आदेश जारी

जिले में लगातर पुलिस अधिकारियों औश्र कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 11 सितंबर को आदेश जारी कर जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को बिना मास्क के घर से नहीं निकलने की हिदायत दी है। संक्रमण के मद्देनजर आम जनता से मिलने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो