पचरी घाट और शिवघाट बैराज से मुख्य मार्ग तक पुरानी सड़क से चलेगा काम, नहीं होगा चौड़ीकरण
बिलासपुरPublished: Jul 14, 2023 08:48:37 pm
बिलासपुर. पचरी घाट और शिवघाट बैराज से मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण होने के कारण होने वाली तोड़फोड़ से डर रहे लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। तोड़फोड़ की अपवाह से लोग लगातार परेशान थे। नगर निगम ने बैराज से मुख्य मार्ग तक की सड़क चौड़ीकरण की अब तक कोई योजना नहीं बनाई है।


पचरी घाट और शिवघाट बैराज से मुख्य मार्ग तक पुरानी सड़क से चलेगा काम, नहीं होगा चौड़ीकरण
राज्य शासन ने करोड़ों रुपए की लागत से शिवघाट और पचरीघाट बैराज का निर्माण वर्ष 2021 में शुरू किया था। योजना के तहत नदी में 12 महीने पानी रहेगा। नदी में करीब 7 फुट से अधिक जलभराव रहेगा और नदी के किनारे 7 फुट से उंची दीवार बनेगी।योजना के तहत काम जारीहै और लगभग 80 फीसदी काम हो चुके हैं। इसके साथ ही बैराज के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य जारीहै। एक ओर बैराज बनाने वाला ठेकेदार बैराज से 1 किलोमीटर तक नदी किनारे सड़क का निर्माण करेगी। साथ ही मंगला व कोनी से इंदिरा सेतु तक नदी किनारे नगरनिगम सड़क व एसटीपीप्लांट का निर्माण करा रहा है। बैराज बनने के बाद यहां से नदी जाने आने के लिए पुल की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। बैराज उंचाई पर बनने और आने जाने की सड़क बनने होने के कारण लोगों में यह अपवाह थी कि शिवघाट कुदुदंड से शिवचौक पहुंच मार्ग और पचरी घाट से हटरी चौक पहुंच मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण होगा। इससे उनके मकान आधे हो जाएंगे। कई ऐसे भी लोग थे जिन्होंने अपने मकान का निर्माण भी बंद करा दिया था।