scriptनए एसपी ने एक ही दिन में पकड़े इतने आरोपी, सभी गए जेल | 13 accused arrested in one day | Patrika News

नए एसपी ने एक ही दिन में पकड़े इतने आरोपी, सभी गए जेल

locationबिलासपुरPublished: Jan 19, 2018 04:27:08 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

इस दौरान पुलिस ने 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

sp office
बिलासपुर . बिलासपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक ने एक ही दिन में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने सम्पत्ति संबंधित सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके अंतर्गत पूरे जिले में अभियान चलाया गया। पुलिस ने लाखों रुपए का सामान जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में नए एसपी आरिफ शेख ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति से सम्बंधित आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था। एसपी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियान के दौरान पुलिस ने मोटर सायकल, लोहा, कबाड़, टावर, डीजल जैसे सभी प्रकार के चारों पर कार्रवाई की। जिसमें चोरी की 5 मोटर सायकल, एक लाख रुपए कीमती लोहे का कबाड़ व 155 लीटर डीज सहित कुल 2 लाख 26 हजार का मशरुका बरामद किया है।
READ MORE : चूहों का मोटापा किया कम, अब करेंगे इंसानों पर परीक्षण
इन थानों में हुई कार्रवाई : एसपी के निर्देश पर जिले के निम्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। जिसमें सिविल लाइन के परमेश्वर पिता गोकुल निवासी तालापारा जब्त संपत्ति 80 किलो लोहे का छड़ कीमत 3 हजार रुपए। चकरभाठा से आरोपी देवलाल पिता मनहरण नेहरु नगर निवासी 1 नग मोबाइल 2 हजार रुपए कीमती जब्त किया। गौरेला थाने के आरोपी राजेश पिता सरवेन्द्र से 3 हजार रुपए कीमती कटा हुआ लोहे का छड़ बरामद किया। सीपत थाने के आरोपी मोहन पिता महेत्तर झलमला व नंदकुमार पिता सीताराम झालमुण्डा निवासी से 27 सौ कीमती जब्त किया। तारबाहर से मानसिंह पिता सेमलाल हेमूनगर 7 हजार रुपए का लोहे का सामान प्राप्त किया। तोरवा थाना के अंतर्गत बुधवारी बाजार निवासी भोला पिता जयपाल व कोनी निवासी रामलख पिता रामकिशोर 20 हजार रुपए का कबाड़ जब्त किया गया। पचपेड़ी के सरवन पिता लान से 23 नग लोहे का छड़ जिसकी कीमत 60 हजार रुपए आंकी गई जब्त किया गया। इसी तरह कोटा के महेन्द्र बंजारे 2 नग मोटर सायकल जिसकी 27 हजार रुपए थी जब्त किया। मस्तूरी के पिताम्बर पिता केदारनाथ व अरविन्द पिता सुखराम 155 लीटर डीज जब्त किया गया जिसकी कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई। हिर्री थाना अंतर्गत आरोपी विजेन्द्र दिवाकर से सायकल का पाटर््स जिसकी कीमत 10 हजार रुपए थी जब्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो