लोन दिलाने का झांसा देकर 14 ग्रामीणों से पौने 8 लाख की ठगी
रतनपुर के ग्राम लालपुरी पोड़ी की घटना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन दिलाने का दिया झांसा

बिलासपुर . रतनपुर थानांतर्गत ग्राम लालपुरी पोड़ी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ५-५ लाख रुपए लोन दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने १४ ग्रामीणों से पौने ४ लाख रुपए ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। रतनपुर पुलिस के अनुसार, बेमेतरा अंतर्गत नारायणपुर के ग्राम टेमरी निवासी अजय कुमार पिता राजकुमार साहू सकरी आसमा सिटी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उसने २६ दिसंबर २०१७ को ग्राम लालपुर निवासी व राजमिस्त्री अशोक सिंह ठाकुर पिता चंदन सिंह ठाकुर को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना की जानकारी देते हुए ५ लाख रुपए लोन दिलाने की बात कही थी। इसके एवज में अशोक से २५ हजार रुपए लिए थे। उसने गांव में रहने वाले १२ अन्य लोगों को भी ५-५ लाख रुपए एसबीआई से लोन दिलाने का झांसा देकर ३ लाख ६७ हजार रुपए ठग लिए। रकम लेने के बाद वह फरार हो गया। अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
किससे कितनी हुई ठगी
१. अशोक सिंह ठाकुर पिता चंदन सिंह ठाकुर २५००० रुपए
२. ललित यादव पिता राधेलाल यादव, 25000 रुपए
३. बीरबहादुर राजपूत पिता फत्तेसिंह, 25000 रुपए
४.जुरावन सिंह पिता शिव , 45000 रुपए
५. सुनील ठाकुर पिता स्व. भागवत ठाकुर, 30000 रुपए
६. भूपेन्द्र सिंह, 5000 रुपए
७. अमित गुप्ता, 20000 रुपए
८. झूलबाई पारा, 20000 रुपए
९.सियाराम साहू पिता पुन्नू लाल, 30000 रुपए
१०कमलेश साहू, 20000 रुपए
११. कीर्तन कैवर्त, 10000 रुपए
१२. राजकुमार साहू, 30000 रुपए
१३. रामकुमार महराज, 7000 रुपए
१४. ज्योति टेंट, 10000 रुपए
रतनपुर पुलिस के अनुसार, बेमेतरा अंतर्गत नारायणपुर के ग्राम टेमरी निवासी अजय कुमार पिता राजकुमार साहू सकरी आसमा सिटी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उसने २६ दिसंबर २०१७ को ग्राम लालपुर निवासी व राजमिस्त्री अशोक सिंह ठाकुर पिता चंदन सिंह ठाकुर को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना की जानकारी देते हुए ५ लाख रुपए लोन दिलाने की बात कही थी।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज