बालसोर में मृत 182 लोगो की नहीं हो सकी पहचान, रेलवे ने जारी किया मृतको की फोटो का लिंंक
बिलासपुरPublished: Jun 06, 2023 10:42:44 pm
- रेलवे ने जारी की बालसोर ट्रेन हादसे में 182 मृतको की फोटो की जारी, अब तक नहीं हो सकी इनकी शिनाख्त
- बालसोर में मृतको की पहचान करने रेलवे प्रशासन कर रहा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किसी तरह पता चले अपनों का


बालसोर में मृत 182 लोगो की नहीं हो सकी पहचान, रेलवे ने जारी किया मृतको की फोटो का लिंंक
बिलासपुर. बालसोर के बहांगा में हुई ट्रेनों के बीच दर्दनाक दुर्घटना में मृतक 182 लोगो की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। रेलवे मंत्रालय ने मृतकों की शिनाख्त हो सके इसके एक लिंक जारी कर फोटो व पहचान के लिए मृतको को दिए गए नम्बर के साथ जारी किया है।ओडिशा बालसोर के बहांगा में दो ट्रेनों की भीषण टक्कर व मालगाड़ी से टकराने की घटना में मारे गए 288 लोगो में से 182 मृतको की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे बोर्ड ने बालरोस रेल दुर्घटना में मृतको की शिनाख्त हो सके इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।