script20 मरीजों ने कराया इलाज, एक्सपर्ट कर रहे बारीकी से जांच | 20 patients got cured in treatment camp | Patrika News

20 मरीजों ने कराया इलाज, एक्सपर्ट कर रहे बारीकी से जांच

locationबिलासपुरPublished: Sep 06, 2018 04:33:38 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

रेकी चिकित्सा शिविर: श्रीराम मंदिर में चल रहा नि:शुल्क उपचार

treatment

20 मरीजों ने कराया इलाज, एक्सपर्ट कर रहे बारीकी से जांच

बिलासपुर. रेकी चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीराम मंदिर में तिलक नगर में किया जा रहा है। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक रोगों एवं समस्याओं का उपचार किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन इस शिविर में 20 लोगों ने लाभ लिया। इस तरह का शिविर शहर में पहली बार हुआ है, इस वजह से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। रेकी डिवाइन हीलिंग फांउडेशन रायपुर की बिलासपुर शाखा की ओर से तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीराम मंदिर तिलक नगर में किया गया। इस शिविर में गंभीर से गंभीर समस्याओं का उपचार किया जा रहा है। खास तौर पर शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक रोगों एवं समस्याओं का उपचार होता है। शिविर के विषय में योगिता दुआ ने बताया कि रेकी ऐसी विधा है, जिसमें व्यक्ति के गंभीर से गंभीर बीमारी का उपचार किया जा सकता है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बीमारी को पूरी तरह से मुक्त कराते हुए उनका सही उपचार करना है। मानसिक तनाव का उपचार भी इस शिविर में किया जा रहा है। इस शिविर में रेकी मास्टर ममता एवं उनके सहयोगी डॉ.प्रदीप, विजय, केशव, बिंदिया, कविता, रूबी, एस सुभद्रा, योगिता, आराधना ने सेवा दी।
शिविर का समापन आज
रेकी डिवाइन हीलिंग फांउडेशन रायपुर बिलासपुर शाखा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को होगा। यह शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम मंदिर तिलकनगर में चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो